भोपाल। बीजेपी सरकार को रोकने और उसे गिराने की प्लानिंग अब ‘व्हाइट हाउस’ में होगी। इस बिल्डिंग के चारों तरफ सिक्योरिटी भी इतनी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। इन सबके बीच आने वाले चुनाव की रणनीति बनेगी। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता इसी बिल्डिंग से वार या पलटवार करेंगे।
जी हां, मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय की इमारत को व्हाइट हाउस की तरह बाहरी रूप दिया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद कमलनाथ अब पीसीसी को नया रूप देने में जुट गए हैं। इसके साथ ही इस इमारत के भीतर भी कमरों का कायाकल्प किया जा रहा है। अब जल्द ही भवन की इमारत बाहर से व्हाइट हाउस की तरह और भवन के भीतर के कमरों को सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। इसके साथ ही नया फर्नीचर भी मंगाया जा रहा है।
यह भी है खास
-कई सालों से पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) कार्यालय का रंगरोगन नहीं हो पाया था।
-अब नकारात्मक सो वाले टूटे कुर्सी-टेबलों को बदला जा रहा है।
-नया फर्नीचर मंगाया जा रहा है।
-मिलने-जुलने वालों के लिए अच्छी व्यवस्था होगी। पीसीसी को वातानुकूल बनाया जा रहा है।
लिंक नंबर 1 स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय को बने 21 साल से अधिक हो गए हैं। एक दशक से इसकी रंगाई-पुताई नहीं हुई है। बारिश और धूप से बिल्डिंग का रंग धूमिल हो गया है। अब इस बिल्डिंग को वाटर प्रूफिंग समेत नया रूप देने का काम शुरू कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक पहले कांग्रेस कार्यालय की पुताई कराने तक का पैसा नहीं था। इसलिए कई बार प्लानिंग हुई, लेकिन मूर्त रूप नहीं ले सकी। अब बिल्डिंग के बाहरी हिस्से और भीतर के कक्षों में पुताई की जा रही है। बताया जाता है कि इसमें वास्तु के हिसाब से रंगों का चयन किया गया है।
हाल ही में हुई पांच कमेटियों के गठन के बाद पीसीसी में नए कक्ष नए पदाधिकारियों को देने की कवायद की जा रही है। इसके साथ ही नई कार्यकारिणी का भी गठन करने का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि दिल्ली और मप्र के बड़े नेताओं को कक्ष आवंटित कर दिए गए हैं। इनमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भी शामिल हैं।
हाल ही में चुनाव प्रबंधन समिति के चेयरमैन बने ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भी नया कक्ष तैयार हो रहा है। अब पहले से कड़ी सुरक्षा होगी
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दिग्गज नेताओं के केबिन बनने के कारण अब सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे कमलनाथ अब मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ बन गए हैं। उन्हें पहले से ही सिक्युरिटी मिली हुई है।
-इनके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। इसलिए उन्हें भी सिक्युरिटी गार्ड्स मिले हुए हैं। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भी सुरक्षा मिली हुई है। इसलिए कांग्रेस के इन दिग्गजों की सुरक्षा व्यवस्था के कारण कांग्रेस कार्यालय अब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से लैस हो जाएगा।
-इसके साथ ही मीडिया विभाग के लिए असथाई पार्टिशन से तीन कमरे तैयार कर लिए गए हैं।
-सेकंड फ्लोर पर एक हाल है उसमें पदाधिकारियों के बैठने के लिए कक्ष तैयार किया जा रहा है।
-कांग्रेस कार्यालय के सभा कक्ष में भी बदलाव किया जा रहा है। 26 अप्रैल को ही जब कमलनाथ न पद संभाला था इसी के बाद से बिल्डिंग के बाहरी और भीतरी हिस्से को नया रूप लेने का फैसला ले लिया गया था।
-दफ्तर के पुराने बैकड्राप को बदल दिया गया। सभागार में किसी भी कांग्रेस नेता का पोस्टर नहीं लगाया गया। बैकड्रॉप पोस्टर में सिर्फ राहुल गांधी , सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के पोस्टर लगाए गए हैं।