मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ( Imarti Devi ) ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उमा भारती भले ही कितमी भी भाग-दौड़ कर लें लेकिन प्रदेश के भाजपा नेता उन्हें मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं लेने देंगे। उनके बयान से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ता है।
इमरती देवी ने कहा- अभी भाजपा के दो विधायक ही आए थे, अगले सत्र में इनकी संख्या सात से आठ होगी। हमारे सीएम बहुत चतुर हैं वह अपने विधायकों को कहीं नहीं जाने देंगे।
उमा भारती ने शनिवार को ग्वालियर में कहा था कि कांग्रेस सरकार के जो हालात हैं उसे देखकर लगता है कि कांग्रेस के लोग ही सरकार गिरा देंगे। हम लोग कमलनाथ की सरकार गिराने का कोई पाप नहीं करेंगे। उमा भारती ने कहा था कि मैं आज भी मध्यप्रदेश में सक्रिय हूं पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उस जिम्मेदारी को निभाऊंगी। उमा भारती ने कहा था कि मैं मध्यप्रदेश की सियासत से कभी दूर नहीं हुई थी।
मध्यप्रदेश भाजपा के दो विधायकों ने बगावत करते हुए कमल नाथ सरकार के पक्ष में वोटिंग की थी। मैहर विधानसभा से विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल ने भाजपा के खिलाफ जाकर कांग्रेस सरकार के पक्ष में विधानसभा में एक विधेयक पर वोटिंग की थी। भाजपा विधायकों के बागी होने के बाद से मध्यप्रदेश की सियासत गर्म हो गई थी। वहीं, दूसरी तरफ उमा भारती एक बार फिर से मध्यप्रदेश की सियासत में सक्रिय हो गई हैं।