scriptPM मोदी के MP दौरे को लेकर कमलनाथ ने दे डाला बड़ा चैलेंज, बोले- ‘मैदान में आएं…’ | Kamal Nath gave a big challenge regarding PM Modi visit to MP | Patrika News
भोपाल

PM मोदी के MP दौरे को लेकर कमलनाथ ने दे डाला बड़ा चैलेंज, बोले- ‘मैदान में आएं…’

कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश दौरे पर उनका स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ‘वो आएं उनका स्वागत है। वे मैदान में आएं..हम भी मैदान में हैं।’

भोपालJun 15, 2023 / 08:22 am

Faiz

News

PM मोदी के MP दौरे को लेकर कमलनाथ ने दे डाला बड़ा चैलेंज, बोले- ‘मैदान में आएं…’

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की बिसात बिछ चुकी है। सरकार वादे पूरे करने का प्रयास करके तो वहीं विपक्ष वादों और दावों की पोल खोलकर अगले सत्र की सत्ता तलाशने में जुटी हुई है। वहीं, सरकार के दिग्गज नेताओं की सक्रीयता भी लगातार बढ़ने लगी है। एक दिन पहले ही राजनाथ सिंह के राजगढ़ दौरे के बाद प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश दौरे पर उनका स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ‘वो आएं उनका स्वागत है। वे मैदान में आएं..हम भी मैदान में हैं।’


कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा कि, आज जनता – मतदाता बहुत समझदार हैं, वो सब जानते हैं। इसलिए किसी भी तरह की नाटक नौटंकी से उनपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। कमलनाथ ने प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि, ‘वो आएं उनका स्वागत है। वे मैदान में आएं..हम भी मैदान में हैं।’

 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस को बड़ा झटका : बड़े नेता ने ‘हाथ’ छोड़कर थामा ‘आप’ का दामन


इन लोगों ने धर्म और मंदिर का ठेका ले रखा है ? कमलनाथ

वहीं, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा प्रियंका गांधी को ‘चुनावी हिंदू’ कहने पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि, हम कुछ भी करते हैं तो उनके पेट में दर्द होता है। अगर हम पूजा करते हैं, अगर मंदिर जाते हैं तो उनके पेट में दर्द होता है। कमलनाथ ने सवाल उठाते हुए कहा कि, क्या इन लोगों ने मंदिर और धर्म का ठेका ले रखा है ?


बिना जांच बुल्डोजर चलाना गलत- कमलनाथ

दमोह गंगा जमना स्कूल के मामले पर टिप्पणी करते हुए कमलनाथ ने कहा कि, बिना सही जांच के बुल्डोजर चला देना बिलकुल गलत है। ये किस लक्ष्य से चलाया जा रहा है, इसका क्या सोर्स है ये समझने वाली बात है। ये किसी लक्ष्य से हो रहा है ये समझना ज़रूरी है और पूरा मामला उलझा हुआ है।

 

यह भी पढ़ें- बढ़ सकती हैं मनोज मुंतशिर की मुश्किलें, मिला लीगल नोटिस


आगे हेलीकॉप्टर भी देंगे शिवराज- कमलनाथ

शिवराज सरकार ने बच्चों को स्कूटी देने की घोषणा की है। इसपर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि, सरकार की दूसरी घोषणा होगी स्कूटी के अलावा हेलीकॉप्टर भी देंगे। उन्होने कहा कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान सिर्फ नाटक करते हैं..मैं उनको गाने और घोषणाओं में भले ही नहीं हरा सकता, लेकिन सच्चाई में ज़रूर उनको हरा सकता हूं। जबलपुर में हनुमान की गदा प्रदर्शन पर पीसीसी चीफ ने कहा कि, वो गदा स्थानील लोगों ने लगाई थी, लेकिन गर हमने गदा लगाई तो क्यों किसी को परेशानी होती है ?


‘आम जनता जान रही है’

कमलनाथ ने ये भी कहा कि, मैं लगातार प्रदेश के अलग अलग जिलों के दौरे कर रहा हूं। आम जनता में भावना स्पष्ट है। उन्होने कहा कि ‘मुझे लोगों की भावनाओं की पहचान है, मैंने 40 साल चुनाव लड़ा है। आज आम जनता जानती है और समझती है कि, शिवराज जी की घोषणाएं सिर्फ नाटक हैं। अगर हमने हज़ार कहा है तो वो 15 हज़ार कहेंगे। आज जनता बीजेपी के सारे छल समझ रही है।’ उन्होने कहा कि, मुझे पूरा यकीन है कि, अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनेगी। क्योंकि प्रदेश की जनता इनके झूठ से तंग आ चुकी है।

0:00

Hindi News / Bhopal / PM मोदी के MP दौरे को लेकर कमलनाथ ने दे डाला बड़ा चैलेंज, बोले- ‘मैदान में आएं…’

ट्रेंडिंग वीडियो