आपको बता दें कि, सैयद जाफर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बेहद करीबी नेता माने जाते थे। पार्टी में तो कई लोग उन्हें कमलनाथ का राइट हैंड तक माना करते थे। ऐसे में सैयद जाफर का पार्टी से इस्तीफा देना कांग्रेस से ज्यादा कमलनाथ के लिए झटका माना जा रहा है। सैयद जाफर कांग्रेस पार्टी पूर्व प्रवक्ता रहने के साथ साथ कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। मौजूदा समय में वो कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव थे।
यह भी पढ़ें- जब बीच सड़क पर सिंधिया को किसानों ने रोका, बोले- महाराज साहब बात सुनो..’ दे डाली धमकी, VIDEO
कुछ दिन पहले कमलनाथ-नकुलनाथ के भाजपा में नहीं जाने की ली थी गारंटी
आपको याद दिला दें पिछले दिनों जब अचानक देशभर में ये फिजा फैलने से राजनीति गर्मा गई थी कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहे हैं। ऐसे में सैयद जाफर ही वो नेता हैं, जन्होंने कमलनाथ और नकुलनाथ के भाजपा में जाने की खबरों को निराधार बताते हुए देशभर में उड़ रही चर्चाओं का खंडन किया था। ऐसे में आखिर कांग्रेस में ऐसा क्या हुआ कि, जिस पार्टी को न छोड़ने पर कमलनाथ को पार्टी का वफादार बताने वाले सैयद जाफर अब खुद पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे हैं।
सैयद जाफर ने कुछ देर पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर प्रोफाइल बदलते हुए लिखा, ‘पुरानी यादें।’ कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच पिछले दिनों जाफर ने भी भाजपा के पक्ष में पोस्ट किए थे। यही नहीं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया के रिए देश में लागू हुए CAA का भी समर्थन किया था।