scriptसीएम कमलनाथ का भांजा रतुल पुरी गिरफ्तार, 354 करोड़ के बैंकिंग घोटाले का है आरोप | Kamal Nath:banking fraud case cm kamalnath nephew ratul puri arrested | Patrika News
भोपाल

सीएम कमलनाथ का भांजा रतुल पुरी गिरफ्तार, 354 करोड़ के बैंकिंग घोटाले का है आरोप

मोजर बेयर के तत्कालीन कार्यकारी निदेशक रतुल पुरी के खिलाफ शनिवार को सीबीआई ने केस दर्ज किया था।
अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील 3,600 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है।

भोपालAug 20, 2019 / 01:44 pm

Pawan Tiwari

 ratul puri
नई दिल्ली/भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ( Kamal Nath ) के भांजे रतुल पुरी ( ratul puri ) को मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। रतुल पुरी पर बैंक से फर्जीवाड़े का आरोप है। रतुल पुरी पर सेंट्र्ल बैंक ऑफ इंडिया से 354 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। इसे मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, रतुल पुरी की गिरफ्तारी मंगलवार रात 1 बजे के करीब की गई है।
इसे भी पढ़ें- सीएम कमलनाथ के भांजे और बहनोई पर अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बड़ी कार्रवाई

https://twitter.com/ANI/status/1163684874039021570?ref_src=twsrc%5Etfw
कमल नाथ के भांजे हैं रतुल पुरी
नीता पुरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहन हैं और रतुल पुरी कमलनाथ के भांजे हैं। रतुल पुरी अगस्ता वेस्टलैंड मामले में अग्रिम जमानत मिली हुई है। रतुल पुरी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि मोदी सरकार सरकारी एजेंसियों का गलत यूज कर रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1163706025171726337?ref_src=twsrc%5Etfw

कमलनाथ ने कहा ये साजिश है
वहीं, मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथने मामले में सफाई देते हुए कहा- ये साजिश है। मेरा उनके व्यापार से कोई संबंध नहीं है।

https://twitter.com/ANI/status/1163654011297443842?ref_src=twsrc%5Etfw
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
जांच एजेंसी के अधिकारी के मुताबिक, एमबीआईएल के प्रबंध निदेशक दीपक पुरी, कंपनी में पूर्णकालिक निदेशक उनकी पत्नी नीता पुरी, एमबीआईएल के पूर्व कार्यकारी निदेशक और उनके बेटे रतुल पुरी के खिलाफ शनिवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। कंपनी के निदेशक संजय जैन, विनीत शर्मा और अन्य अज्ञात सरकारी कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़ें- सिंधिया खेमे की मंत्री ने कमलनाथ सरकार पर बोला हमला, कहा- अब अपनी बात किसे सुनाऊं


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने की थी शिकायत
यह मामला सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर दर्ज किया गया था। बैंक ने शिकायत के अनुसार रतुल पुरी की कंपनी 2009 से विभिन्न बैंकों से लोन ले रही थी और कई बार पुनर्भुगतान की शर्तों में बदलाव करा चुकी थी। बैंक की यह शिकायत अब सीबीआई की एफआईआर का हिस्सा है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने खाते को 20 अप्रैल को ‘फर्जी’ घोषित कर दिया था। बैंक का दावा है कि कंपनी और उसके निदेशकों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से फंड जारी कराने के लिए नकली और जाली दस्तावेजों का प्रयोग किया था।
https://twitter.com/hashtag/AgustaWestland?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

भाजपा ने साधा निशाना
मध्यप्रदेश भाजपा के प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने रतुल पुरी की गिरफ्तारी के बाद सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा है। हितेश वाजपेयी ने कहा- कमलनाथ जी के भांजे रतुल पुरी की गिरफ्तारी से स्पष्ट है कि वो और उनका परिवार “ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले” से जुड़े हैं ? बड़ा दुखद है कि कमलनाथ जी “जनादेश के बिखराव” का लाभ उठाकर “अनैतिक” तरीके से मुख्यमंत्री पद पर बैठे हैं। राहुल गांधी जी को चाहिए कि अब कम से कम वो कांग्रेस की कमान सिंधिया जैसे नेता को सौंपे और जांच मे सहयोग करें।
https://twitter.com/drhiteshbajpai/status/1163678275010535426?ref_src=twsrc%5Etfw
पुरी पर कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप
अगस्तावेस्टलैंड मामले में भी रतुल पुरी से पूछताछ की जा रही है। रतुल पुरी पर उनकी कंपनी के जरिए कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप है। ईडी का आरोप है कि रतुल की कंपनी से जुड़े खातों का उपयोग रिश्वत लेने के लिए किया गया। इससे पहले मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी और बहनोई दीपक पुरी पर आयकर विभाग ( Income-Tax Department ) ने अगस्ता वेस्टलैंड केस में बड़ी कार्रवाई की गई थी। दोनों की कई संपत्तियों को आयकर विभाग ने अटैच किया था। दोनों अगस्ता वेस्टलैंड केस में जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मध्यप्रदेश में भी इनके ठिकानों पर छापे पड़े थे। कुछ दिन पहले ही दिल्ली के एक कोर्ट से रतुल पुरी के खिलाफ वारंट भी जारी हुआ था।

Hindi News / Bhopal / सीएम कमलनाथ का भांजा रतुल पुरी गिरफ्तार, 354 करोड़ के बैंकिंग घोटाले का है आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो