scriptBJP में आने के बाद कितने फायदेमंद होने वाले हैं सिंधिया, ये हैं बड़ी बातें | jyotiraditya sindhia how much benificial for bjp pm modi amit shah | Patrika News
भोपाल

BJP में आने के बाद कितने फायदेमंद होने वाले हैं सिंधिया, ये हैं बड़ी बातें

भाजपा के लिए कितने फायदेमंद साबित होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया? इन बिंदुओं को देखकर लगी मुहर!

भोपालMar 12, 2020 / 05:32 pm

Faiz

news

BJP में आने के बाद कितने फायदेमंद होने वाले हैं सिंधिया, ये हैं बड़ी बातें

भोपाल/ कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी ज्वाइन करने वाले दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ गए हैं। बीजेपी में शामिल होने से पहले उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर जाकर मुलाकात की। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि, सिंधिया ने पीएम और गृहमंत्री के साथ करीब आधे घंटे की चर्चा में पार्टी में उनके रोल को लेकर अंतिम बिंदुओं पर चर्चा की थी। इधर, सिंधिया की ओर से तो सभी जानते हैं कि, उन्होंने कांग्रेस का साथ क्यों छोड़ा, इसका जवाब उन्होंने अपने इस्तीफे में ही दे दिया था। लेकिन सवाल ये हैं कि, मोदी और शाह ने उनपर इतना विश्वास क्यों किया कि, सिंधिया को उनकी मर्जी की सीट देने में भी कोई संकोच नहीं किया। आइए, जानते हैं कि भाजपा ने किन बड़ी संभावनाओं को भांपकर सिंधिया का पार्टी में समारोहपूर्वक स्वागत किया।

 

पढ़ें ये खास खबर- सिंधिया को लेकर डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जैसे ही किया ट्वीट, यूजर्स ने पूछना शुरु कर दी मन की बात


ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को ये 10 बड़े फायदे होने की प्रबल संभावना है…

1-ये बात तो प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर के लोगों में चलने लगी है कि, सिंधिया समेत उनके 22विधायकों के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मौजूदा कमलनाथ सरकार अल्पमत में आने के कारण गिरने की कगार पर आ गई है। सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने से मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार एक बार फिर बनने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। अगर कोई बड़ा फेर बदल नहीं हुआ तो ये साफ तौर पर नजर आने लगा है कि, विधानसभा में नए अंकगणित के हिसाब से कमलनाथ सरकार खतरे में है और पूर्ण बहुमत होने के चलते बीजेपी की सत्ता वापसी होने की संभावनाएं अधिक हैं।

2-सिंधिया को चुनने पर बीजेपी का दूसरा फायदा ये कि, बतौर राज्यसभा में मध्य प्रदेश से बीजेपी को एक सीट का फायदा हो सकता है। क्योंकि, सिंधिया के साथ 22 विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, जिससे वहां का गणित बदल गया है।

3-मध्य प्रदेश में बीती विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल संभाग में बीजेपी का खराब प्रदर्शन रहा था। सामने आए नतीजों में बीजेपी को पता चला कि, इसका बड़ा कारण सिंधिया ही थे। क्योंकि, ये इलाका शुरु से ही सिंधिया का गढ़ माना जाता रहा है। कांग्रेस ने यहां से 75 फीसदी सीटें जीती थीं। ज्योतिरादित्य के बीजेपी में आने से इस इलाके की 34 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की ताकत बढ़ेगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद हजारों नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस, आई इस्तीफों की बाढ़

 

4-सिंधिया के बीजेपी में आने का असर उनके परिवार के प्रभाव में आने वाले मध्य प्रदेश से लगे राजस्थान और उत्तर प्रदेश के इलाकों में भी दिखेगा। क्योंकि, मौजूदा समय में पूरा सिंधिया परिवार ही बीजेपी का हिस्सा है।

5-बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय क्षत्रप शिवराज सिंह चौहान के साथ शक्ति संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी। राजनीतिज्ञ इसे बड़ी वजह मानते हैं, क्योंकि सिंधिया को शिवराज के बाद या विकल्पिक तौर पर मध्य प्रदेश में पार्टी का बड़ा चेहरा बनाकर पेश किया जा सकता है।

6-बीजेपी के नजरिये से ये अनुमान भी लगाया गया है कि, सिंधिया के इस्तीफे से कांग्रेस में पहले से दबे-छिपे तरीके से जारी अंदरूनी कलह को आवाज मिलेगी, जो अब दिखना शुरु भी हो गया है। इससे कांग्रेस के और भी कई असंतुष्ट नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- EMOTION : ऐसे ही बेवफा नहीं हुए सिंधिया, इन दो तारीखों में छिपा है इसका राज

 

7-मध्य प्रदेश बीजेपी में अब तक किसी लोकप्रीय युवा नेता की कमी थी, जो निर्विवाद भी हो और सौम्य छवि का धनी भी हो, जिसके दम पर अच्छी तैयारी करके प्रदेश के युवाओं के लिए बढ़िया नेता दिया जा सकता है। बीजेपी में सिंधिया के शामिल होने से युवाओं के बीच पार्टी की पैठ बढ़ाई जा सती है। उन्हें युवाओं के बीच स्टार प्रचाकर की तरह पेश किया जा सकता है। साथ ही, बीजेपी उनके जरिये कांग्रेस पर ज्यादा आसानी से हमलावर हो सकती है।

8-सिंधिया की रिश्तेदारी जम्मू कश्मीर के डोगरा राजपरिवार यानी कांग्रेस के सीनियर नेता डॉ. कर्ण सिंह के घर में हैं। डॉ. कर्ण सिंह के बेटे और ज्योतिरादित्य के बहनोई विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस की आलोचना भी की है। उनके इस रवैए से बीजेपी को कश्मीर में फायदा मिलने की उम्मीद है। आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में बीजेपी को बड़ी और स्थानीय मदद की जरूरत भी है।

9-ज्योतिरादित्य की दादी राजमाता सिंधिया बीजेपी के पितृदल जनसंघ की संस्थापक सदस्यों में एक और बेहद आदरणीय मानी जाती हैं। बताया जाता है कि वो चाहती थीं कि, उनका पूरा परिवार एक पार्टी में रहकर ही देश सेवा करे। ज्योतिरादित्य की दोनों बुआ यशोधरा और वसुंधरा राजे पहले से बीजेपी में हैं। अब सिंधिया के बीजेपी में आने से राजमाता का ये सपना पूरा हुआ हैं। जिसका इमोशनल कार्ड सिंधिया रियासत में खेलने से बीजेपी को फायदा हो सकता है।

10- मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी एसेट्स के रूप में इस्तेमाल कर सकती है। क्योंकि, बीती विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की ओर से सिंधिया को ही प्रदेश के लोगों के बीच तालमेल बिठाने की तैयारी की गई थी, जिसका सीधा लाभ कांग्रेस को मिला था।

Hindi News / Bhopal / BJP में आने के बाद कितने फायदेमंद होने वाले हैं सिंधिया, ये हैं बड़ी बातें

ट्रेंडिंग वीडियो