20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधिया के बदले स्टेटस पर गृहमंत्री बोले, इतंजार करिए होगा खुलासा, कद के हिसाब से ही मिलेगा पद

ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी कांग्रेस महासचिव हैं।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Nov 26, 2019

सिंधिया के बदले स्टेटस पर गृहमंत्री बोले, इतंजार करिए होगा खुलासा, कद के हिसाब से ही मिलेगा पद

सिंधिया के बदले स्टेटस पर गृहमंत्री बोले, इतंजार करिए होगा खुलासा, कद के हिसाब से ही मिलेगा पद

भोपाल. सोशल मीडिया में ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्टेट्स बदलने के बाद से मध्यप्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। सिंधिया को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है तो कांग्रेस नेता अपनी-अपनी सफाई दे रहे हैं। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्टेट्स बदलने पर सफाई दी है। बाला बच्चन ने कहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐसा क्यों किया मुझे नहीं पाता। लेकिन वो कांग्रेस के महासचिव हैं औऱर उनके पास उत्तर प्रदेश जैसे राज्य का प्रभार भी था, फिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। हालांकि उन्होंने उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में इसका खुलासा हो जाएगा कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।

क्या कहा गृहमंत्री ने
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सोशल मीडिया में स्टेटस बदले पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा-ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐसा क्यों किया मुझे इसकी जानकारी नहीं है। सिंधिया अभी कांग्रेस महासचिव हैं और कांग्रेस के बड़े नेता हैं। मैंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ लंबे समय तक काम किया है। वहीं, उनके पिता माधवराव सिंधिया के साथ भी काम किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी पर टिप्पणी करते हुए बाला बच्चन ने कहा- कांग्रेस में किस नेता को कौन सा पद देना है इसका फैसला पार्टी हाई कमान करता है। लेकिन जो जिस कद का नेता होता है उसे उसी तरह की जिम्मेदारी दी जाती है।

महासचिव हैं सिंधिया
बाला बच्चन ने कहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी कांग्रेस के महासचिव हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया था। कांग्रेस मेंजिस नेता का जितना बड़ा कद होता है उस हिसाब से जिम्मेदारी दी जाती है। सिंधिया ने ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी सबके सामने बहुमत जल्दी ही आएगी।

सिंधिया के स्टेटस बदलने से सियासत गर्म
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने टेविटर स्टेटस के कांग्रेस हटा दिया है। उन्होंने अपने स्टेटस में समाजसेवी और क्रिकेट प्रेमी लिखा है। इस मामले को लेकर जब अफवाहों का बाजार गर्म हुआ तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने एक महीने पहले ही स्टेटस बदल दिया है। कई तरह की खबरें आ रही हैं जो अफवाह हैं।