scriptसिंधिया को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी देने से मंत्री नाराज, कहा- महाराज को एमपी में जिम्मेदारी दो, वहां कौन पूछेगा | Jyotiraditya Scindia: Imrati Devi angry giving new responsibility | Patrika News
भोपाल

सिंधिया को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी देने से मंत्री नाराज, कहा- महाराज को एमपी में जिम्मेदारी दो, वहां कौन पूछेगा

ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष की रेस में है।
सिंधिया को लेकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी की जिम्मेदारी दी गई थी।

भोपालAug 24, 2019 / 09:05 am

Pawan Tiwari

Jyotiraditya Scindia

Jyotiraditya Scindia ( File Photo)

भोपाल. कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। सिंधिया के चैयरमैन बनाए जाने के बाद से पार्टी में एक बार फिर से दो फाड़ हो गई है। सिंधिया खेमे के नेता नाराज हैं। मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने सिंधिया को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी देने पर नाराजगी जताई है।
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं की ‘चाणक्य नीति’ में फिर फंसे ज्योतिरादित्य सिंधिया, एमपी की सियासत से हुए बाहर !

कौन पूछेगा महाराज को
इमरती देवी ने कहा- पार्टी के इस फैसले से मैं बिल्कुल खुश नहीं हूं। पार्टी जाने, महाराज जाने या राहुल गांधी जानें पर मैं इस फैसले से बिल्कुल खुश नहीं हूं। अगर महाराज को कोई जिम्मेदारी देनी है तो मध्यप्रदेश में दें महाराष्ट्र में महाराज को कौन पूछेगा। इमरती देवी इस फैसले से बेहद नाराज दिखीं। बता दें कि इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे की मंत्री हैं। इससे पहले उन्होंने कमल नाथ सरकार पर भी हमला बोला था।
अभी भी दौड़ में हैं सिंधिया
वहीं, कमल नाथ खेमे के मंत्री सुखदेव पांसे ने शुक्रवार को कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी देने का मतलब ये नहीं है कि वो मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो गए हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में जल्द ही नए कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है।
क्या है स्क्रीनिंग कमेटी का काम
स्क्रीनिंग कमेटी महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर काम करेगी।

लोकसभा चुनाव के दौरान बनाए गए थे महासचिव
लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी का महासचिव बनाया गया था। उन्हें पश्चिमी यूपी का प्रभार सौंपा गया था। लेकिन पश्चिमी यूपी में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से अपना लोकसभा चुनाव भी हार गए हैं।

Hindi News / Bhopal / सिंधिया को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी देने से मंत्री नाराज, कहा- महाराज को एमपी में जिम्मेदारी दो, वहां कौन पूछेगा

ट्रेंडिंग वीडियो