scriptज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट ने मचाई हलचल, राहुल गांधी की स्वामी विवेकानंद से की तुलना | Jyotiraditya Scindia compared Swami Vivekananda and Rahul Gandhi in a tweet | Patrika News
भोपाल

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट ने मचाई हलचल, राहुल गांधी की स्वामी विवेकानंद से की तुलना

Jyotiraditya Scindia compared Swami Vivekananda and Rahul Gandhi in a tweet

भोपालSep 11, 2024 / 06:34 pm

deepak deewan

Jyotiraditya Scindia compared Swami Vivekananda and Rahul Gandhi in a tweet

Jyotiraditya Scindia compared Swami Vivekananda and Rahul Gandhi in a tweet

Jyotiraditya Scindia compared Swami Vivekananda and Rahul Gandhi in a tweet Jyotiraditya Scindia Tweet Rahul Gandhi Statements केंद्रीय मंत्री और गुना के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक ट्वीट ने हलचल मचा दी है। अपने एक्स हेंडल पर उन्होंने एक पोस्ट की। इस पोस्ट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वामी विवेकानंद की लोेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ तुलना की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर स्वामी विवेकानंद से ये तुलना की। केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के बयानों Rahul Gandhi Statements पर गुस्सा जताया और इसके लिए माफी मांगने की बात कही।
अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी के कुछ बयान बीजेपी को खटक रहे हैं। विशेष तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयानों को लेकर बीजेपी उनपर हमलावर है। अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इन बयानों पर कड़ी आपत्ति ​जताते हुए लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को घेरा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयानों पर कांग्रेस को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस संबंध में अपने एक्स हेंडल पर लंबी पोस्ट की। इसमें उन्होंने राहुल गांधी पर देश की छवि खराब करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी की स्वामी विवेकानंद से तुलना करते हुए कहा कि स्वामीजी ने जहां अमेरिका दौरे में पूरे विश्व में भारत की सनातन संस्कृति की पताका फहराई थी वहीं कांग्रेस नेता वहां जाकर मातृभूमि को अपमानित करते हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट

“आज से 130 वर्ष पूर्व स्वामी विवेकानंदजी ने अमेरिका में आयोजित विश्व धर्म संसद में अपने उद्बोधन के माध्यम से भारत की एक धार्मिक एवं सांस्कृतिक छवि पूरे विश्व में निर्मित की थी। इसके बाद एक सदी तक कई महानुभावों ने इस संस्कृति को आगे बढ़ाकर कर देश की सकारात्मक छवि सुदृढ़ की।
लेकिन पिछले कुछ सालों से दिशाहीन कांग्रेस पार्टी के कई नेता लगातार अपनी राजनीतिक असफलता और कुंठा के कारण देश विरोधी बयान विदेशी धरती पर दे रहे हैं, वे अपने निजी स्वार्थ में चक्षुहीन हो चुके हैं और मातृभूमि को अपमानित करने से भी चूक नहीं रहे। विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अमेरिका में माननीय प्रधानमंत्रीजी व देश पर दिए गए असत्य बयानों की जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है। उनके मन-मंदिर व हृदय में चीन रच बस गया है, तभी केवल चीन की प्रशंसा अंतरराष्ट्रीय मंच पर करते रहते हैं।
सम्पूर्ण कांग्रेस पार्टी को अपने नेता के चीन समर्थित व देश विरोधी बयानों के लिए राष्ट्र से माफ़ी माँगनी चाहिए।”

Hindi News/ Bhopal / ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट ने मचाई हलचल, राहुल गांधी की स्वामी विवेकानंद से की तुलना

ट्रेंडिंग वीडियो