scriptप्रदेश में फिर से जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल शुरू | Junior doctors of medical colleges of the state on strike from today | Patrika News
भोपाल

प्रदेश में फिर से जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल शुरू

सुबह 8 बजे से भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर मेडिकल कॉलेज में काम बंद हड़ताल। जूडा पदाधिकारियों के पंजीयन निरस्ती का मामला।

भोपालSep 08, 2021 / 09:45 am

Hitendra Sharma

gandhi_medical_collage_juda_strike.png

भोपाल. गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल सहित ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टर्स बुधवार सुबह 8 बजे से काम बंद हडताल पर चले गए। विभागीय अधिकारियों द्वारा जूडा के पदाधिकारियों के पंजीयन निरस्त करने की धमकी के बाद जूडा मे हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।

 

sagar_medical_collage.jpg

दरअसल, जूडा द्वारा अपनी मांगों को लेकर की गई हड़ताल के बाद न्यायालय के कहने के बाद | आंदोलन खत्म हो गया था। लेकिन आंदोलन खत्म करने के दौरान चेहरे पर अपनी गलती का भाव ना दिखने से नाराज विभाग के अधिकारियों ने जूडा के तीन पदाधिकारियों के डॉक्टरी पंजीयन निरस्त करने के निर्देश दिए थे।

grmc_gwalior.jpg

यही नहीं उन्होंने इसके लिए एनएमसी से मार्गदर्शन मांगा था। इसमें करीब 24 जूडा के पंजीयन निरस्त करने का आदेश वापस हो गया, लेकिन भोपाल जूडा के तीन पदाधिकारियों के रजिस्ट्रेशन कैसेल करने की कार्रवाई रद्द नहीं हुई। जूडा भोपाल के अध्यक्ष डॉ हरीश पाठक का कहना है कि जब तक चिकित्सा शिक्षा विभागपंजीयन निरस्तीकरण के आदेश को वापस नहीं लेता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

medical_college-rewa_mp.jpg

प्रदेश के मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित अस्पतालों में नपहले ही दिन मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जूनियर डॉक्टर की जगह सीनियर डॉक्टरों की अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे हैं। अब सीनियर डॉक्टरों के इमरजेंसी सेवा में चले जाने के चलते ओपीडी प्रभावित हो गई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x840a23

Hindi News / Bhopal / प्रदेश में फिर से जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो