scriptJubin Nautiyal पिता के गाने से इतने इम्प्रेस हुए कि संगीत की ओर बढ़ा दिए कदम, आज यूथ के दिलों का बादशाह हैं ये सिंगर | jubin nautiyal in mahakal ujjain biography net worth songs career struggle success marriage love first love | Patrika News
भोपाल

Jubin Nautiyal पिता के गाने से इतने इम्प्रेस हुए कि संगीत की ओर बढ़ा दिए कदम, आज यूथ के दिलों का बादशाह हैं ये सिंगर

महाकाल में उनके दर्शन का वीडियो वायरल है। इस बीच आज हम आपको बता रहे हैं जुबिन नौटियाल के बारे में वो बातें जो आप नहीं जानते होंगे। जुबिन नौटियाल के बचपन से लेकर एक मशहूर सिंगर, संगीत निर्देशक, गीतकार और फिर प्लेबैक सिंगर बनने तक का सफर आपको हैरान कर देगा। कितने रिजेक्शन और संघर्षों के बाद आज जुबिन नौटियाल हर दिल पर राज कर रहे हैं? जुबिन नौटियाल की एजुकेशन, पहला प्यार, लव लाइफ, शादी और नेटवर्थ से लेकर सबकुछ जानने के लिए जरूर पढ़ें ये खबर…

भोपालJul 28, 2023 / 03:20 pm

Sanjana Kumar

jubin_nautiyal_in_mahakal_ujjain_biography_of_jubin_nautiyal_playback_singer_jubin_nautiyal_net_worth_songs_career_struggle_success_marriage_love_first_love.jpg

सावन का महीना चल रहा है। इन दिनों में मप्र के महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में लोग महाकाल के दर्शन करने आते हैं। फिर चाहे कोई आम आदमी हो या फिर सेलिब्रेटी हर कोई महाकालेश्वर के दर्शन के लिए उत्साहित देखा जा सकता है। इसी बीच गुरुवार को मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल भी महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। महाकाल में उनके दर्शन का वीडियो वायरल है। इस बीच आज हम आपको बता रहे हैं जुबिन नौटियाल के बारे में वो बातें जो आप नहीं जानते होंगे। जुबिन नौटियाल के बचपन से लेकर एक मशहूर सिंगर, संगीत निर्देशक, गीतकार और फिर प्लेबैक सिंगर बनने तक का सफर आपको हैरान कर देगा। कितने रिजेक्शन और संघर्षों के बाद आज जुबिन नौटियाल हर दिल पर राज कर रहे हैं? जुबिन नौटियाल की एजुकेशन, पहला प्यार, लव लाइफ, शादी और नेटवर्थ से लेकर सबकुछ जानने के लिए जरूर पढ़ें ये खबर…

– जुबिन नौटियाल को आज अरिजीत सिंह और आतिफ असलम को टक्कर देने वाला सिंगर कहा जाने लगा है।

– जुबिन नौटियाल एक ऐसा व्यक्तित्व है जिनका सफर संगीत इंडस्ट्री में काफी संघर्ष से भरा है।

– आपको बता दें कि जुबिन नौटियाल का जन्म 14 जून 1989 को देहरादून, उत्तराखंड में हुआ था।

– इनके पिता का नाम श्री रामशरण नौटियाल है, जो पेशे से एक बिजनेतमैन और पालिटीशियन हैं।

– इनकी मां नीना नौटियाल एक होम मेकर हैं और पिता के बिजनेस में उनका हाथ भी बंटाती है।

– जुबिन नौटियाल का जन्म एक उच्च मध्यमवर्गी परिवार में हुआ। इसीलिए फायनेंशली उन्हें कभी किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।

– जुबिन नौटियाल की शुरुआती शिक्षा सेंट जोसेफ एकेडमी देहरादून में ही हुई।

– आगे की पढ़ाई जुबिन नौटियाल ने वेल्हम बॉयज स्कूल देहरादून से पूरी की।

– जुबिन नौटियाल बचपन में इतनी शैतानी करते थे कि अक्सर उनकी मां उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया करती थीं।

– जब वे 4 साल के थे तब इनके पिता ने इनको गोद में बिठाकर एक गीत सुनाया।

– यह गीत था ‘एक प्यार का नगमा है।’

– यही वो गाना था जिसे पिता की गोद में बैठे सुनकर नन्हा जुबिन नौटियाल इतना इम्प्रेस हुआ कि उसे गीत-संगीत की शिक्षा दिलाना शुरू किया गया।

– धीरे-धीरे जुबिन नौटियाल का संगीत की तरफ ऐसा रुझान बढ़ा और उनकी शैतानियां कम हो गई।

 

– कुछ साल में ही वे संगीत के इतने दीवाने हो गए कि बचपन से ही उन्होंने संगीत को गहराई से समझना और उसका रियाज करना शुरू कर दिया।
– धीरे-धीरे जुबिन अपने शहर में फेमस होने लगे। तब उन्होंने फैसला लिया कि वे मुंबई जाएंगे।

– मुंबई पहुंचने के बाद जुबिन नौटियाल दफ्तरों के चक्कर काटते रहे लेकिन कहीं काम नहीं मिला।
– जुबिन नौटियाल ने अपने दोस्तों से कहा कि जैसे तैसे सोर्स लगवाकर वे एआर रहमान से मिलना चाहते हैं।

– काफी कोशिशों के बाद उनकी लाइफ में वो दिन भी आया जब वो एआर रहमान से उनकी मुलाकात हुई।
– एआर रहमान से आग्रह करते हुए जुबिन नौटियाल ने एआर रहमान को गाना सुनाया और पूछा कि क्या हम एक अच्छे गायक बन सकते हैं?

– जुबिन ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया लेकिन जुबिन के इस सवाल पर एआर रहमान ने कहा कि आपने बहुत ही अच्छा गाना गया है, लेकिन बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर बनने के लिए आपको और ज्यादा गहराई से संगीत सीखना होगा, मेहनत करनी होगी।
– एआर रहमान से मुलाकात के बाद जुबिन नौटियाल अपने घर देहरादून लौट आए।

– अब जुबिन नौटियाल ने संगीत को और गहराई से समझने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में जाना शुरू कर दिया। जहां जो सीखने को मिलता सीखते रहे।

– जुबिन नौटियाल अपने गुरु सामंत से संगीत की उच्च शिक्षा ली।

– बनारस में जुबिन नौटियाल की मुलाकाता भारतीय शास्त्रीय गायक छन्नूलाल मिश्रा से हुई और जुबिन ने उनसे भी संगीत सीखा।

– छन्नूलाल मिश्रा से संगीत की शिक्षा लेने के बाद जुबिन नौटियाल पश्चिमी संगीत की शिक्षा के लिए चेन्नई पहुंचे।

– यहां जुबिन ने संगीत अकादमी में एडमिशन लिया।

– संगीत के सुरों के साथ ही जुबिन नौटियाल ने संगीत हारमोनियम, गिटार, तबला, ड्रम, पियानो आदि इंस्ट्रुमेंट्स भी सीखे।

– आपको जानकर हैरानी होगी कि जुबिन नौटियाल ने म्यूजिक रियलिटी शे एक्स फैक्टर में भाग लिया था। उन्हें उम्मीद थी कि वह टॉप 10 में जगह बनाएंगे, लेकिन जुबिन नौटियाल टॉप 25 में भी जगह नहीं बना पाए।

– एक्स फैक्टर में जजेज ने जुबिन को कहा कि तुम्हारी आवाज में वो बात नहीं है, तुम प्लेबैक सिंगर नहीं बन सकते।

– लेकिन जुबिन नौटियाल निराश नहीं हुए।

– जुबिन का कहना था कि आपको स्प्रिंग की तरह होना चाहिए, जो कम दबाव में भी अधिक उछलता है।

– जुबिन नौटियाल काम की तलाश में भटकते रहे।

स्क्रैच सॉन्ग गाते हुए चमक गई किस्मत

– काफी मेहनत के बाद उन्हें स्क्रैच सॉन्ग गाने का मौका मिला।

– स्क्रैच सॉन्ग वो सॉन्ग होते हैं, जिन्हें बड़े गायक को देने से पहले किसी छोटे या नॉन फेमस सिंगर को गाने को दिया जाता है। छोटा गायक जो गाना बड़े गायक के लिए गाता है वही स्क्रैच सॉन्ग कहलाता है। इसकी रिकॉर्डिंग सुनने के बाद कोई बड़ा या फेमस गायक इस सॉन्ग को फाइनली गाता है।
– जुबिन नौटियाल ने सैकड़ों स्क्रैच सॉन्ग गाए हैं।

– जुबिन खुद बताते हैं कि जब वे स्क्रैच सॉन्ग का काम कर रहे थे, तो उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा था।
– जुबिन स्क्रैच सॉन्ग्स को भी बड़ी शिद्दत से गाते थे, जैसे उनकी रिकॉर्डिंग ही फाइनल हो।

– 2014 में अक्षय कुमार की फिल्म द शौकीन्स आई थी। इसका एक सॉन्ग था महरवानी, इसका स्क्रैच जुबिन ने गाया था।
– जब अक्षय कुमार ने यह गाना सुना तो बहुत वे बहुत खुश हुए, उन्हें यह गाना बेहद पसंद आया।

– अक्षय कुमार ने तुरंत पूछा ये किसने गाया है।

– तब अक्षय कुमार को पता चला कि किसी जुबिन नाम के लड़के ने इसे गाया है, अब जल्दी ही इसे किसी और बड़े सिंगर से रिकॉर्ड करवाया जाएगा।
– लेकिन अक्षय कुमार ने तुरंत कहा कि यह गाना इसी सिंगर को गाना चाहिए। बस यहीं से जुबिन नौटियाल के एक अच्छे सिंगर बनने का सफर शुरू हो गया।

– जुबिन को इस गीत को गाने के लिए चुन लिया गया।
– 2014 में ही एक फिल्म आई सोनाली केबल उस फिल्म में जुबिन नौटियाल ने एक मुलाकात सॉन्ग गाया।

– ये गाना उनका दूसरा फिल्मी गाना था।

– आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि भले ही जुबिन नौटियाल ने अक्षय कुमार की द शौकीन्स का मेहरबानी सॉन्ग पहले गाया, लेकिन रिलीज पहले सोनाली केबल वाला सॉन्ग हुआ, इसके बाद जुबिन को एक के बाद एक सॉन्ग मिलता गया और उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा।
jubin_nautiyal_a_play_back_singer_and_the_king_of_youth_heart.jpg

पहला प्यार

– जुबिन नौटियाल का पहला प्यार है उनकी गिटार, वे इस गिटार को वेद कहते हैं।

– हालांकि एक रिपोर्ट में जुबिन नौटियाल के बचपन के प्यार का भी जिक्र किया गया है।

– स्कूल के दिनों में उनकी एक बहुत अच्छी दोस्त थी। जिससे वे खत लिखकर बातें करते थे। कुछ दिन बाद वह दूसरे स्कूल में चली गई। पड़ोस की एक लड़की के माध्यम से कुछ दिनों तक खत भेजने और बातों का सिलसिला भी चला।

– लेकिन एक समय बाद दोनों अलग हो गए और फिर कभी नहीं मिले।

– हालांकि जुबिन नौटियाल खुद इसका खुलासा करते हैं कि उनके गीतों में उस दोस्त का नाम होता है।

– आपको बता दें कि जुबिन नौटियाल अब तक अनमैरिड हैं और मां-पापा की मर्जी से शादी भी करेंगे।

– हालांकि जुबिन का नाम निकिता दत्ता के साथ जुड़ा और दोनों की सगाई की अफवाहें भी उड़ीं।

– लेकिन जुबिन नौटियाल ने कहा कि हम केवल अच्छे दोस्त हैं, इसे रिलेशनशिप का नाम देना गलत होगा।

जुबिन नौटियाल के फेमस सॉन्ग

– तुम ही आना

– लुट गए तारों का शहर

– बेवफा तेरा मासूम चेहरा

– मेरी आशिकी

– लो सफर

– काबिल हूं

– चिट्ठी

– प्यार तूने क्या किया

– दिल गलती कर बैठा है

– इसके इलावा जुबिन नौटियाल ने बहुत सारे गाने गए है। आज जिस मुकाम पर जुबिन नौटियाल हैं वे, अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर हैं।

– जुबिन अपने संघर्षो को संघर्ष नहीं बल्कि एक खुबसूरत सफर मानते हैं जिसे उन्होंने एंजॉय किया है।

– हिन्दी गानों के अलावा जुबिन नौटियाल उर्दू, तेलुगु, कन्नड, तमिल, गुजराती और मराठी भाषाओं में भी गाने गाते हैं।

– संगीत की प्रेरणा को लेकर जुबिन नौटियाल कहते हैं कि किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, नुसरत फतेह अली खान, लता मंगेशकर और आशा भोंसले उन्हें प्रेरित करते हैं।

अब तक मिल चुके हैं ये पुरस्कार

– जुबिन नौटियाल ने कई पुरस्कार भी जीते हैं।

– 2015 में जुबिन को ‘म्यूजिकल स्टार अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था।

– फिल्म बजंरगी भाईजान के सॉन्ग ‘जिन्दगी’ के लिए 2015 में जुबिन नौटियाल को पाश्र्व गायक पुरस्कार के लिए मिर्ची संगीत अवॉर्ड दिया गया।

– जुबिन नौटियाल ने अब तक सभी भाषाओं को मिलाकर करीब 200 से भी ज्यादा सॉन्ग गाए हैं।

– जुबिन नौटियाल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं।

– और अब हम आपको बता रहे हैं उनकी नेटवर्थ। आपको बता दें कि 34 साल के जुबिन नौटियाल सालाना 5-6 करोड़ रुपए कमाते हैं।

Hindi News / Bhopal / Jubin Nautiyal पिता के गाने से इतने इम्प्रेस हुए कि संगीत की ओर बढ़ा दिए कदम, आज यूथ के दिलों का बादशाह हैं ये सिंगर

ट्रेंडिंग वीडियो