भोपाल

अस्पताल की गुंडागर्दी, मौत से जूझ रहे बच्चों को देखने पहुंचे पत्रकार पिता को बेरहमी से पीटा, देखें वीडियो

पत्रकार के परिवार का मंगलवार तड़के सुबह हुआ था कार एक्सीडेंट…अस्पताल में भर्ती हैं पत्रकार के बच्चे…

भोपालMay 03, 2022 / 06:30 pm

Shailendra Sharma

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नामी टीवी चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां एक नामी सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल में पत्रकार के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। बता दें कि पत्रकार के परिवार का मंगलवार की तड़के सुबह सीहोर के पास कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें पत्रकार के बच्चों को गंभीर चोट आई है जिन्हें खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान के स्टाफ ने शहर के नामी अस्पताल में भर्ती कराया था।

 

बच्चों से मिलने पहुंचे पत्रकार को बेरहमी से पीटा
टीवी चैनल के पत्रकार गोविंद गुर्जर के परिवार की कार का सीहोर के पास एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में कार में सवार गुर्जर की दोनों बेटियों को गंभीर चोट आई है जिन्हें सीएम शिवराज के स्टाफ ने शहर के नामी बड़े अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना के कुछ घंटों बाद जब पत्रकार पिता गोविंद गुर्जर अस्पताल में मौत से जूझ रहे अपने बच्चों को देखने पहुंचे तो अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें बच्चों से मिलने से रोक दिया। वो हाथ जोड़ते रहे, स्टाफ के सामने गिड़गिड़ाए लेकिन अस्पताल के स्टाफ की गुंडागर्दी देखिए उन्होंने बेबस पिता को न केवल रोका बल्कि बेरहमी के साथ उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट भी की। अस्पताल में पत्रकार के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8aioeh

पत्रकार ने वीडियो बनाकर बताई आपबीती
मारपीट में पत्रकार गोविंद गुर्जर को सिर व चेहरे पर गंभीर चोट आई है। घटना के बाद उन्होंने खुद ही एक वीडियो बनाकर आपबीती सोशल मीडिया पर साझा की। इस वीडियो में पत्रकार के चेहरे से खून आता भी नजर आ रहा है। बता दें कि पत्रकार के घायल बच्चों का हाल जानने के लिए मंगलवार को ही सरकार के मंत्री विश्वास सारंग और मप्र. जनसंपर्क डायरेक्टर आशुतोष प्रताप सिंह भी अस्पताल पहुंचे थे।इसके बावजूद पत्रकार के मारपीट की ये घटना अस्पताल स्टाफ की गुंडागर्दी को दर्शाने वाली है। इस घटना के बाद जनसंपर्क डायरेक्टर आशुतोष प्रताप सिंह ने अस्पताल के सिक्योरिटी स्टाफ के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। वहीं पत्रकार के साथ हुई मारपीट की इस घटना के बाद राजधानी के पत्रकारों में भी घटना को लेकर काफी आक्रोश है।

देखें वीडियो-

Hindi News / Bhopal / अस्पताल की गुंडागर्दी, मौत से जूझ रहे बच्चों को देखने पहुंचे पत्रकार पिता को बेरहमी से पीटा, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.