आपको बता दें कि, सीआईएसएफ की ओर से एएसआई के 122 पदों और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के 418 पदों समेत कुल 540 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार सीआईएसएफ की आदिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर 25 अक्टूबर से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
यह भी पढ़ें- 99 साल की लीज पर है भारत ! फिर हो जाएंगे गुलाम ?
ये योग्यता आवश्यक
एएसआई (स्टेनोग्राफर) और हैड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के पदों के लिए आवेदन पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए और आवेदन की आखिरी तारीख तक प्रमाण-पत्र प्राप्त किया जाना चाहिए।
आवेदक की इनती उम्र होना जरूरी
संबंधित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 25 साल के बीच ही होना अनिवार्य है। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के तहत छूट दी जाएगी। इनके अतिरिक्त, पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की हाईट 155 सेमी से अधिक होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के इस दंपत्ति ने रचा इतिहास, अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी लहराया राष्ट्रध्वज
चयन प्रक्रिया
-शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी)
-डॉक्यूमेंटेशन
-ओएमआर / सीबीटी में रिटन एग्जाम
-स्किल टेस्ट (आशुलिपिक के लिए श्रुतलेख और प्रतिलेखन और हेड कांस्टेबल के लिए टाइपिंग टेस्ट)
-मेडिकल टेस्ट
चयनिच उम्मीदवार को वेतन
आपको बता दें कि, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को वेतन के रूप में 29,200 से लेकर 92,300 रुपए वेतन दिया जाएगा। वहीं, हेड कॉन्स्टेबल के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 25,500 से लेकर 81,100 रुपए के बीच वेतन दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान कैंडिडेट्स को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे – एससी, एसटी, आदि के उम्मीदवारों और सभी महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
-सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर क्लिक करें।
-लॉग इन पेज पर क्लिक करें।
-‘नया रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।
-जानकारी दर्ज करें।
-‘फाइनल सबमिट’ पर क्लिक करें।
इस प्रक्रिया को पूरा करते ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
3 साल की बच्ची से हैवानियत, देखें बवाल का वीडियो