प्रदेश में सोयाबीन की कीमत बढ़ाने की जोर पकड़ती मांग के बीच कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा शुक्रवार को नर्मदापुरम पहुंची। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव सहित कई वरिष्ठ नेता इसमें शामिल हुए। इटारसी से निकली किसान न्याय यात्रा नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पहुंची थी।
किसान यात्रा में प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी मुखर नजर आए। इटारसी में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार और नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सोयाबीन के दाम बढ़ाए पर एमपी को झुनझुना पकड़ा दिया। प्रदेश के किसानों को अब जागना चाहिए और अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए।
खास बात यह है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने अफसरों को भी घेरा। उन्होंने नर्मदापुरम कलेक्टर पर पैसे देकर कलेक्टरी खरीदने का आरोप लगाया। जीतू पटवारी ने कहा कि होशंगाबाद कलेक्टर ने पैसे देकर पद खरीदा है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि ईमानदारी से स्टिंग करें तो यह तथ्य सामने आ जाएगा।
जीतू पटवारी बोले- होशंगाबाद कलेक्टर ने भी पैसे देकर यहां की कलेक्टरी खरीदी है। एसपी, एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी , थानेदार कोई भी बिना पैसे लिए काम नहीं करते। बीजेपी सरकार की यही असलियत है।