scriptJEE MAINS 2024 : परीक्षा की तारीखों में बड़ा बदलाव, एनटीए ने जारी किया नया सर्कुलर | JEE MAINS EXAM 2024 BIG UPDATE NEW CIRCULAR EXAM DATE TIME TABLE CHANGE | Patrika News
भोपाल

JEE MAINS 2024 : परीक्षा की तारीखों में बड़ा बदलाव, एनटीए ने जारी किया नया सर्कुलर

जेईई-मेन से 12 दिन पहले एनटीए का सर्कुलर जारी, अब पांच दिन में 10 शिफ्टों में होगी बीई-बीटेक परीक्षा

भोपालJan 12, 2024 / 10:01 pm

Shailendra Sharma

jee_main.jpg

भोपाल. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जो कि देश विदेश के 333 परीक्षा शहरों संपन्न होने जा रही है। उसे लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 12 दिन पहले एक सर्कुलर जारी किया गया है। नए सर्कुलर में परीक्षा की तिथियां तय कर दी गई हैं। लेकिन तारीखें घोषित किए जाने के साथ ही परीक्षा के दिन भी घटा दिए गए हैं।

नया सुर्कलर जारी
पूर्व में जारी सर्कुलर के अनुसार जेईई-मेन परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य होनी थी। नए सर्कुलर के अनुसार 24 जनवरी को बीआर्क के लिए परीक्षा होगी। इसके बाद बीई-बीटेक के लिए 27, 29, 30, 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को बीई-बीटेक की परीक्षाएं होंगी। 25, 26 एवं 28 जनवरी को जेईई-मेन परीक्षा नहीं होगी। ऐसे में 5 दिनों में दस शिफ्टों में बीई-बीटेक की परीक्षा आयोजित की जाएंगी।


यह भी पढ़ें

सरकारी छुट्टियां कम होंगी, सरकार लेने वाली है बड़ा फैसला



14 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट देंगे जेईई मेन परीक्षा
जानकारी के मुताबिक इस साल जेईई-मेन के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या लाखों में बढ़ी है। साल 2024 में 14 लाख से अधिक विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं। जो कि पिछले साल की तुलना में करीब पांच लाख ज्यादा हैं। ऐसे में प्रत्येक दिन प्रत्येक शिफ्ट में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने से कम्पीटिशन भी टफ होगा। पिछले साल 8 लाख 60 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, तब ये परीक्षा 6 दिनों में 12 शिफ्टों में हुई थी। लेकिन इस बार ज्यादा विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन होने के कारण परीक्षा शहरों की संख्या तो नहीं बढ़ेगी लेकिन परीक्षा सेंटर्स की संख्या बढ़ सकती है।

अभी सिर्फ 24 जनवरी के लिए परीक्षा शहर जारी
अभी केवल बीआर्क एवं बी-प्लानिंग की परीक्षा जो कि 24 जनवरी को द्वितीय शिफ्ट में आयोजित होने जा रही है, केवल इसी परीक्षा के एडवांस सिटी जारी की गई है। इसके बाद की तिथियों के परीक्षा शहरों की जानकारी तिथियों के अनुरुप जेईई-मेन वेबसाइट पर जारी की जाएगी, जिसका इंतजार लाखों विद्यार्थी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

घर से पढ़ने निकली स्कूल गर्ल, सड़क पर बैग फैंककर करने लगी ऐसा काम, जमकर हो रही वायरल, VIDEO



Hindi News / Bhopal / JEE MAINS 2024 : परीक्षा की तारीखों में बड़ा बदलाव, एनटीए ने जारी किया नया सर्कुलर

ट्रेंडिंग वीडियो