दरअसल जया किशोरी की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। उनकी खूबसूरती के दीवाने केवल लड़के ही नहीं हैं बल्कि लड़कियां भी उनकी ऐसी दीवानी हैं कि वे जानना चाहती हैं कि आखिर उनकी खूबसूरती और चेहरे के नूर का राज क्या है?
ब्यूटिशियन एक्सपर्ट पूजा मिश्रा कहती हैं कि किचन में काम आने वाले मसाले या चीजें हमारी स्किन को बेदां बनाते हैं। इनका सही मात्रा में और सही तरीके से इस्तेमाल आपको बेहद खूबसूरत और एट्रेक्टिव बना देता है। जानें कैसे बनाएं ये 3 काम करने वाला फेस वॉश…
– खट्टी छाछ या दही के पानी में दो चम्मच बेसन, चौथाई चम्मच हल्दी मिक्स कर लें। – अगर आपकी स्किन ऑइली है तो इस मिक्सचर में टमाटर का रस मिला लें।
इस फेस वॉश को आप डेली रूटीन भी बना सकती हैं और सप्ताह में 2-3 बार भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जल्द ही आपको इसका असर दिखने लगेगा। लेकिन यहां आपको बता दें कि चेहरे का ग्लो केवल चेहरा धोने से नहीं आता, हेल्दी और विटामिन सी, विटामिन डी, ई और ओमेगा 3, फाइबर से रिच डाइट भी जरूरी है।
ये भी पढ़ें : Red Banana: अब पीला ही नहीं…लाल केला भी खा सकेंगे आप