* 1. एक नींबू को दो भागों में काट लें। एक नींबू को लोहे के गंदे तवे पर रगड़ें। इसके बाद बाकी बचे नींबू से घिसाई करें। फिर 15 मिनट तक ऐसे ही सूखने दें। अब तवे को हल्के कुनकुने पानी से धो लें। देखिए तवा देखते ही आपका दिल खुश हो जाएगा।
*2. नमक से ऐसे करें सफाई लोहे के तवे की सफाई करने के लिए आप नमक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले तवे को हल्का गरम कर लें। अब इस पर थोड़ा पानी डालें और गरम होने दें। अब इस पर नमक डालें थोड़ा गरम होने दें और फिर स्क्रब से रगड़ दें। ये भी आपके लिए कमाल का हैक साबित होगा, एक बार जरूर ट्राय करें।
तवे को गैस पर उल्टा रखकर तेज गरम कर लें। अब इस पर सिरका डालें और लोहे के स्क्रबर से फैलाते हुए रगड़ें। कुछ ठंडा होने पर साफ पानी से धो लें। 2 मिनट में तवा चमकने लगेगा।
एक चम्मच बेकिंग सोडा लें अब इसमें एक नींबू का रस डालें और पानी मिलाकर मिक्सचर तैयार कर लें। इसे तवे पर फैलाते हुए डालें। दस मिनट तवे को ऐसे ही रहने दें। अब नींबू के छिल्कों से तवे को अच्छी तरह घिस लें। ऐसा करने से तवा चमकने लगेगा।
एक कप गर्म पानी लें अब इसमें एक चम्मच ब्लीचिंग पाउडर डालें। अब तवे को अच्छे से रगड़ें और पानी से धो लें।
*6. सफेद सिरका और नमक
लोहे के गंदे तवे को चमकाने के लिए सफेद सिरका का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले तवे को गर्म कर लें। इस पर नींबू का रस डालें और नींबू से ही रगड़ें। अब सफेद सिरका डालें, इसके साथ ही नमक भी डाल दें। अब इसे अच्छी तरह रगड़ें। साफ पानी से धो लें।