इनमें हबीबगंज से चलने वाली शान-ए-भोपाल व जनशताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल हैं। भोपाल एक्सप्रेस हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन और जनशताब्दी हबीबगंज से जबलपुर के बीच चलेंगी। बाकी की 18 ट्रेनें भोपाल स्टेशन से होकर गुजरेंगी। इनमें पुष्पक, मंगलला, गोवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के टिकट रेलवे स्टेशन काउंटर व ऑनलाइन टिकट (IRCTC) वेबसाइट या एप से खरीदने होंगे।
ये बातें अनिवार्य हैं
यात्रियों को ये जानना जरूरी है कि इन ट्रेनों में मास्क लगाना और मोबाइल में आरोग्य सेतु एप रखना अनिवार्य है। यात्रियों को स्टेशन ट्रेन चलने के समय से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। केवल पूरी तरह से स्वस्थ यात्री ही यात्रा कर सकेंगे। जिन्हें कोरोना लक्षणों के कारण यात्रा से रोका जाएगा उसके टिकट का पूरा पैसा वापस होगा।
ट्रेन में कम्बल- चादर नहीं मिलेगी
यात्रियों को चाहिए कि आवश्यकता होने पर अपने साथ एक चादर जरूर ले जाए क्योंकि ट्रेन में कम्बल, चादर और बेडिंग आदि की सुविधा नहीं होगी।
ये भोपाल से शुरू होने व होकर गुजरने वाली ट्रेनें…..
02155-56 भोपाल एक्स.
02061-62 जनशताब्दी-हबीबगंज जबलपुर एक्स.
02535-34 पुष्पक एक्स.
02618-17 मंगला एक्स.
02715-16 सचखंड एक्स.
02541-42 एलटीटी-गोरखपुर एक्स.
02779-80 गोवा एक्स.
01016-15, कुशीनगर एक्स.
01071-72 कामायनी एक्स.
02724-23 तेलंगाना एक्स.
02285-86 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन दूरंतो एक्स.