script1 जून से चल रही हैं 200 ट्रेनें, जानिए कहां के लिए चल रहीं है, कौन सी ट्रेन… | irctc released 200 special train time table | Patrika News
भोपाल

1 जून से चल रही हैं 200 ट्रेनें, जानिए कहां के लिए चल रहीं है, कौन सी ट्रेन…

कहीं भी जाना हो, यहां देख लीजिए पूरी लिस्ट…

भोपालMay 29, 2020 / 11:56 am

Astha Awasthi

photo6233375866382035552.jpg

irctc

भोपाल। कोरोना वायरस के चलते बीते दो महीने से बंद पड़ी ट्रेनें एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने वाली है। भारतीय रेल ने यात्रियों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 जून से रेलवे रोज लगभग 200 और ट्रेनें चलाने जा रहा है। आपको बता दें कि इन ट्रेनों में कई ट्रेनें भोपाल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी।

इनमें हबीबगंज से चलने वाली शान-ए-भोपाल व जनशताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल हैं। भोपाल एक्सप्रेस हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन और जनशताब्दी हबीबगंज से जबलपुर के बीच चलेंगी। बाकी की 18 ट्रेनें भोपाल स्टेशन से होकर गुजरेंगी। इनमें पुष्पक, मंगलला, गोवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के टिकट रेलवे स्टेशन काउंटर व ऑनलाइन टिकट (IRCTC) वेबसाइट या एप से खरीदने होंगे।

photo6233375866382035563.jpg

ये बातें अनिवार्य हैं

यात्रियों को ये जानना जरूरी है कि इन ट्रेनों में मास्क लगाना और मोबाइल में आरोग्य सेतु एप रखना अनिवार्य है। यात्रियों को स्टेशन ट्रेन चलने के समय से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। केवल पूरी तरह से स्वस्थ यात्री ही यात्रा कर सकेंगे। जिन्हें कोरोना लक्षणों के कारण यात्रा से रोका जाएगा उसके टिकट का पूरा पैसा वापस होगा।

ट्रेन में कम्बल- चादर नहीं मिलेगी

यात्रियों को चाहिए कि आवश्यकता होने पर अपने साथ एक चादर जरूर ले जाए क्योंकि ट्रेन में कम्बल, चादर और बेडिंग आदि की सुविधा नहीं होगी।

prabhatkhabar_2020-05_147f664a-037f-4f7b-89b1-85de66041097_train_4.jpg

ये भोपाल से शुरू होने व होकर गुजरने वाली ट्रेनें…..

02155-56 भोपाल एक्स.

02061-62 जनशताब्दी-हबीबगंज जबलपुर एक्स.

02535-34 पुष्पक एक्स.

02618-17 मंगला एक्स.

02715-16 सचखंड एक्स.

02541-42 एलटीटी-गोरखपुर एक्स.

02779-80 गोवा एक्स.

01016-15, कुशीनगर एक्स.

01071-72 कामायनी एक्स.

02724-23 तेलंगाना एक्स.

02285-86 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन दूरंतो एक्स.

Hindi News / Bhopal / 1 जून से चल रही हैं 200 ट्रेनें, जानिए कहां के लिए चल रहीं है, कौन सी ट्रेन…

ट्रेंडिंग वीडियो