भोपाल

पुणे में ‘इंवेस्ट एमपी इंटरेक्टिव सेशन’, सीएम बोले उम्मीद से ज्यादा, IT और Dairy में आ रहा बड़ा निवेश

Invest MP Interactive Session in Pune: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, हमें उम्मीद से अधिक प्रस्ताव मिले हैं। कुछ निवेशकों से एमओयू भी हुए हैं। निवेशकों को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने का निमंत्रण भी दिया है

भोपालJan 23, 2025 / 10:02 am

Sanjana Kumar

Invest mp interactive session in Pune: उद्योगपतियो सं वन टू वन चर्चा करते सीएम मोहन यादव.

Invest MP Interactive Session in Pune: राज्य सरकार को बुधवार को पुणे में हुए पांचवें इंवेस्ट एमपी इंटरेक्टिव सेशन में आइटी, ऑटोमोबाइल, खाद्य प्रसंस्करण, नवकरणीय ऊर्जा, डेयरी, एनिमेशन-विजुअल इफैक्ट आदि क्षेत्रों के लिए निवेश प्रस्ताव मिले हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, हमें उम्मीद से अधिक प्रस्ताव मिले हैं। कुछ निवेशकों से एमओयू भी हुए हैं। निवेशकों को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने का निमंत्रण भी दिया है।
सीएम ने उद्योगपतियों से कहा, एमपी में सभी क्षेत्रों में निवेश के लिए आकर्षक नीतियां हैं। बड़े निवेश पर सरकार और लाभ देती है। सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा, पुणे में उन्होंने 300 से ज्यादा उद्यमियों से चर्चा की है। दो घंटे वन-टू-वन चर्चा हुई है। उद्योगपतियों ने कुछ सुझाव भी दिए हैं। सीएम ने कहा, एमपी में खनन क्षेत्र समृद्ध है। महाराष्ट्र के निवेशकों के लिए खनन क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। पर्यटन और आइटी में भी संभावनाएं हैं।

उद्योगपतियों ने बताए अनुभव

पिनेकल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सुधीर मेहता ने कहा, मप्र में जमीन आसानी से मिलती है। अनुमतियों में देर नहीं लगती। लॉ एंड ऑर्डर अच्छा है। वहीं, ब्रिजस्टोन इंडिया के एमडी हिरोशी योशिजाना ने कहा, हमारी कंपनी ने पीथमपुर में पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट 1998 में शुरू की। आज दो हजार करोड़ का टर्नओवर है, 2700 लोगों को रोजगार दिया। यह निवेश की अच्छी जगह है।

इन कंपनियों ने दिए ऐसे प्रस्ताव

सीएम से संवाद में जेटलाइन प्रालि के ज्वॉइंट एमडी राकेश नवानी राकेश नवानी ने गेमिंग स्टूडियो एवं गेमिंग अधोसंरचना विकास तो दीपक फर्टिलिाइजर्स-पेट्रोकेमिकल्स के प्रेसिडेंट तरुण सिन्हा ने खनिज, औद्योगिक रसायन एवं उर्वरक उत्पादन में निवेश का प्रस्ताव दिया। सुजलॉन एनर्जी ने के सीईओ इंडिया बिजनेस विवेक श्रीवास्तव समेत कई कंपनियों ने निवेश प्रस्ताव दिए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / पुणे में ‘इंवेस्ट एमपी इंटरेक्टिव सेशन’, सीएम बोले उम्मीद से ज्यादा, IT और Dairy में आ रहा बड़ा निवेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.