scriptअंतरराज्यीय ठग क्वीन मीना चढ़ी पुलिस के हत्थे, बुजुर्ग महिलाओं को इस तरह बनाती थी ठगी का शिकार | Interstate thug queen Meena caught by police | Patrika News
भोपाल

अंतरराज्यीय ठग क्वीन मीना चढ़ी पुलिस के हत्थे, बुजुर्ग महिलाओं को इस तरह बनाती थी ठगी का शिकार

महिला आरोपी खासतौर पर बुजुर्ग महिलाओं को बातों में उलझाकर उनके असली गहनों को बड़े शातिराना ढंग से नकली गहनों से बदल दिया करती थी।

भोपालJan 25, 2023 / 05:04 pm

Faiz

News

अंतरराज्यीय ठग क्वीन मीना चढ़ी पुलिस के हत्थे, बुजुर्ग महिलाओं को इस तरह बनाती थी ठगी का शिकार

बुजुर्ग महिलाओं के साथ शातिराना ढंग से ठगी करने वाली गैंग की सरगना और अंतरराज्यीय ठग क्वीन मीना को भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने आकिरकार गिरफ्तार कर ही लिया है। पुलिस ने आरोपी क्वीन मीना को दिल्ली से दबोचा है। बताया जा रहा है कि, क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार की गई महिला आरोपी खासतौर पर बुजुर्ग महिलाओं को बातों में उलझाकर उनके असली गहनों को बड़े शातिराना ढंग से नकली गहनों से बदल दिया करती थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी कई महिलाओं से गहनों की ठगी करके दिल्ली भाग गई थी।

आपको बता दें कि, क्वीन मीना नामक शातिर महिला ठग महिलाओं की एक ठग गैंग चलाती थी। इस गैंस के निशाने पर बुजुर्ग महिलाएं हुआ करती थीं। पुलिस के अनुुसार, ठगी की मास्टरमाइंड मीना महिलाओं को अपनी बातों में उलझाकर शातिराना अंदाज में उनके असली गहनों से नकली गहने बदल दिया करती थी।

 

यह भी पढ़ें- सड़क पर पत्नी को बेरहमी से पीट रहा था पति, फिर भीड़ ने जमकर सिखाया सबक, वीडियो वायरल


शहर के इन इलाकों में दिया था वारदात को अंजाम

पुलिस में दर्ज शिकायतों के अनुसार, मीना की गैंग ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर, कोहेफिजा और बैरागढ़ इलाकों में कई महिलाओं के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान ये लाकों के गहनों का गबन कर दिल्ली फरार हो गई थी। पीड़ितों को जब अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने इसके शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। तभी से पुलिस आरोपी महिला समेत उसके गैंग की तलाश में जुटी हुई थी।

 

यह भी पढ़ें- PM मोदी की नसीहत के बाद बोले गृहमंत्री- फिल्म ‘पठान’ से आपत्तिजनक दृष्य हटाए गए, अब नहीं होना चाहिए विरोध


इस तरह पकड़ाई शातिर ठग

वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें मीना कैद हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरोह की सरगना ठग क्वीन मीना को क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि, आरोपी महिला से और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

 

13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो

https://youtu.be/3zGveWTReT4

Hindi News / Bhopal / अंतरराज्यीय ठग क्वीन मीना चढ़ी पुलिस के हत्थे, बुजुर्ग महिलाओं को इस तरह बनाती थी ठगी का शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो