scriptरिपोर्ट में खुलासा- भ्रष्टाचार में राजस्व विभाग नंबर-1, पुलिस विभाग टॉप-3 में | International Anti Corruption Day lokayukt big expose on curreption | Patrika News
भोपाल

रिपोर्ट में खुलासा- भ्रष्टाचार में राजस्व विभाग नंबर-1, पुलिस विभाग टॉप-3 में

लोकायुक्त एजेंसी की ताजा रिपोर्ट में, प्रदेश के राजस्व विभाग को अन्य सभी विभागों के मुकाबले सबसे ज्यादा करप्ट बताया है। दूसरे स्थान पर पंचायत एवं सहकारिता विभाग और तीसरे पर प्रदेश का पुलिस विभाग शामिल है।

भोपालDec 09, 2019 / 05:08 pm

Faiz

international anti-curreption day

रिपोर्ट में खुलासा- भ्रष्टाचार में राजस्व विभाग नंबर-1, पुलिस विभाग टॉप-3 में

भोपाल/ भ्रष्टाचार एक दीमक की तरह तरह है, जो हमारे समाज, अर्थव्यवस्था समेत पूरे देश को बहुत तेजी से खोखला कर रहा है। ये समाज और देश के विकास में बड़ी बाधा है। हर साल 9 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों में होने वाले करप्शन पर नजर रखने वाली लोकायुक्त एजेंसी की ताजा रिपोर्ट में, प्रदेश के राजस्व विभाग को अन्य सभी विभागों के मुकाबले सबसे ज्यादा करप्ट बताया है।


लोकायुक्त की रिपोर्ट में दूसरे स्थान पर पंचायत एवं सहकारिता विभाग और तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश पुलिस विभाग को स्थान दिया गया है। लोकायुक्त की ताजा रिपोर्ट में इस साल एक जनवरी से पांच दिसंबर तक 294 एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है। वहीं, राजस्व विभाग की बात करें तो, ये सरकार का सबसे महत्वपूर्ण विभाग है, जिसमें जमीन से जुड़े कामकाज शामिल हैं, लेकिन इस विभाग में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार होते हैं। लोकायुक्त ने जितनी भी एफआईआर दर्ज की, उसमें सबसे ज्यादा मामले राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के सामने आए हैं। सबसे ज्यादा शिकायतें भी लोकायुक्त के पास इसी विभाग की पहुंचती हैं। आपको याद होगा कि उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने सितंबर में कहा था कि ‘कलेक्टर साहब आपके 100 फीसदी पटवारी रिश्वत लेते हैं, इन पर आप लगाम कसिए। मंत्री के इस बयान के बाद पटवारी खासे नाराज हुए, जिसके बाद मंत्री को माफी मांगनी पड़ी थी।

 

पढ़ें ये खास खबर- MP के ये टॉप-5 पर्यटन स्थल क्रिसमस की छुट्टियों को बना देंगे खास

 


रिपोर्ट की प्रमुख बातें

Hindi News / Bhopal / रिपोर्ट में खुलासा- भ्रष्टाचार में राजस्व विभाग नंबर-1, पुलिस विभाग टॉप-3 में

ट्रेंडिंग वीडियो