भोपाल

Indian Railway: ट्रेन में इस ‘X’ पर स्टेशन मास्टर रखता है पैनी नजर, न दिखे तो मच जाता हड़कंप

Indian Railway: आपने ट्रेन के पिछले डिब्बे पर बडे अक्षरों में X या LV लिखा देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं इन निशान का क्या मतलब होता है…..

भोपालJul 08, 2024 / 08:35 am

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway: आपने ट्रेन में तो कई बार सफर किया होगा लेकिन कभी गौर किया है कि ट्रेन के आखिरी डिब्बे में हमेशा बड़ा-सा X लिखा रहता है। बता दें कि इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर छोड़ने की जिम्मेदारी के साथ सुरभित सफर की जिम्मेदारी भी लेता है।
यहीं कारण है कि रेलवे अपने यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए कई तरह के सिग्नल या Sign का इस्तेमाल करती है, इन्हीं साइन में से एक साइन X (Indian Railway x sign) है। लेकिन अब आपके दिमाग में चल रहा होगा कि ये ट्रेन के पीछे ये X क्यों लिखा जाता है और ये इतना जरूरी क्यों है, आइए जानते हैं…..

क्या होता है X का मतलब

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अगर किसी ट्रेन में बड़े अक्षरों में LV लिखा है तो इसका मतलब ट्रेन का लास्ट डिब्बा या लास्ट ट्रेन (Last Train) हो सकता है। वहीं X का मतलब यह डिब्बा ट्रेन का आखिरी कोच है। यह दोनों लेटर पीले कलर या फिर सफेद कलर में लिखे होते हैं।
इसे सेफ्टी के लिए ​ट्रेन के आखिरी में लिखा होता है, जिसे देखकर स्टेशन मास्टर समझ जाता है कि पूरी ​ट्रेन गुजर गई है। जब भी कोई ट्रेन किसी रेलवे स्टेशन से गुजरती है तो उस स्टेशन पर मौजूद रेलवे का कर्मचारी इस X के निशान पर खास नजर रखता है।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: इस आदमी की रील ने रेलवे में मचाया हड़कंप…तुरंत ट्रैक से बढ़ानी पड़ी ट्रेन

अगर किसी ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर ये X का निशान न दिखे तो इसका सीधा-सा मतलब ये होता है कि उस ट्रेन के पिछले हिस्से में लगाए गए डिब्बे, ट्रेन से अलग हो गए हैं और पीछे ही कहीं छूट गए हैं। अगर ऐसा होता है तो स्टेशन मास्टर को तुरंत मैसेज भेजा जाता है और ट्रेन के इस डिब्बे की तलाश की जाती है। इस तरीके से सभी ट्रेनों की सुरक्षा तय की जाती है। इस निशान के नहीं होने से ट्रेन को चलाने की अनुमति नहीं है।

Hindi News / Bhopal / Indian Railway: ट्रेन में इस ‘X’ पर स्टेशन मास्टर रखता है पैनी नजर, न दिखे तो मच जाता हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.