इन गाड़ियों के रूट बदले
● 12807 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 10, 11, 13, 14, 15, 18 अगस्त को परिवर्तित मार्ग से जाएगी। ● 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 12, 13 अगस्त को परिवर्तित मार्ग से जाएगी। ● 20845 बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस 8 अगस्त को परिवर्तित मार्ग से जाएगी। ● 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 13 अगस्त को परिवर्तित मार्ग से जाएगी।
रामगंज मंडी तक नई रेलवे लाइन जल्द
भोपाल. भोपाल से रामगंज मंडी के बीच जल्द ही दूरी कम हो जाएगी। यहां रेलवे ट्रैक बिछाने का काम भोपाल के आसपास तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस लाइन के शुरू होने से भोपाल और रामगंजमंडी के बीच आने वाले जिलों को कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
पश्चिम मध्य रेल जोन की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने तकनीकी टीम के साथ नई रेलवे लाइन का निरीक्षण किया। जीएम ने इस रूट के सभी निर्माण, रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान मौके पर डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी, सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया सहित इंजीनियर मौजूद रहे। भोपाल, सीहोर और राजगढ़ जिले के साथ ही कोटा और झालावाड़ जिले में इस लाइन से काफी संभावनाएं बढ़ेंगी। इन जिलों में लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी। राजगढ़ जिले के किसान ट्रेनों की कनेक्टिविटी बढ़ने से अपनी उपज और जिंस इत्यादि दूर स्टेशनों तक ले जा पाएंगे।