scriptरेलवे का बड़ा फैसला: मैहर में रुकेंगी ये 28 ट्रेनें, जानिए कौन-कौन सी हैं ट्रेनें | indian railway: these 28 trains will stop at Maihar station for navratri | Patrika News
भोपाल

रेलवे का बड़ा फैसला: मैहर में रुकेंगी ये 28 ट्रेनें, जानिए कौन-कौन सी हैं ट्रेनें

-प्रदेश के अन्य देवी स्थलों के लिए परिवहन सुविधा-प्रमुख देवी मंदिरों के पास के रेलवे स्टेशनों पर पांच मिनट का हॉल्ट

भोपालOct 15, 2023 / 02:01 pm

Astha Awasthi

6_2.jpg

indian railway

भोपाल। नवरात्रि पर रेलवे ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा है। प्रदेश के सबसे बड़े देवी मंदिरों तक पहुंचने के लिए रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों को देवी मंदिरों के पास के स्टेशनों पर हॉल्ट का शेड्यूल जारी किया है।

सलकनपुर धाम तक बस सुविधा

मैहर के शारदा देवी मंदिर सर्वाधिक लोग पहुंचते हैं। इसीलिए मैहर रेलवे स्टेशन पर 28 ट्रेनों को हॉल्ट दिया गया है। जबकि, सलकनपुर धाम के लिए नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन एवं पीतांबरा देवी के दर्शन के लिए दतिया स्टेशन पर ट्रेनों को हॉल्ट दिया जाएगा। राजगढ़ जिले के नलखेड़ा सिद्धधाम तक भोपाल होकर सड़क मार्ग से जाया जा सकेगा। इस रूट पर राजगढ़, उज्जैन जाने वाली यात्री बसें भी उपलब्ध रहेंगी।

कहां से कैसे पहुंचे देवी स्थल

बगलामुखी मंदिर मक्सी रेलवे स्टेशन

बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा के बगलामुखी मंदिर के लिए भोपाल से उज्जैन होते हुए ट्रेन द्वारा देवास या मक्सी रेलवे स्टेशन से शाजापुर जिले के गांव नलखेड़ा जाया जा सकता है। भोपाल से उज्जैन, देवास या मक्सी रूट की बसें भी उपलब्ध हैं। निजी वाहन व प्राइवेट टैक्सी भी जाती हैं।

पीतांबरा देवी मंदिर दतिया रेलवे स्टेशन

दतिया के पीतांबरा माता मंदिर के लिए भोपाल से दिल्ली एवं मुंबई जाने वाली ट्रेनों को दतिया रेलवे स्टेशन पर पांच मिनट का हॉल्ट दिया गया है। स्टेशन से मंदिर की दूरी 40 किलोमीटर है। भोपाल, ग्वालियर एयरपोर्ट से प्राइवेट टैक्सी आगरा झांसी मार्ग होते हुए यहां पहुंचा जा सकता है।

सलकनपुर धाम नर्मदापुरम

भोपाल से 80 किमी दूर सलकनपुर मंदिर के लिए कोलार मार्ग से होकर भी जाया जा सकता है। नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन से सलकनपुर धाम 40 किमी दूरी पर है। यहां भोपाल इटारसी रूट की सभी ट्रेनों को दो मिनट का हॉल्ट दिया है।

मैहर में इन प्रमुख ट्रेनों का ठहराव

-लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा एक्स. चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्स.
-वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस।
-कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्स पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस।
-पूर्णा-पटना एक्सप्रेस।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या
-एक्स लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची एक्स.
-बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्स.
-पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्स.
-सूरत-छपरा-सूरत एक्स.

Hindi News / Bhopal / रेलवे का बड़ा फैसला: मैहर में रुकेंगी ये 28 ट्रेनें, जानिए कौन-कौन सी हैं ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो