भोपाल

INDIAN RAILWAY: सावन से पहले आई खुशखबरी, महाकाल दर्शन के लिए चली स्पेशल ट्रेन

INDIAN RAILWAY: रेलवे ने मध्यप्रदेश आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे प्रमुख माने जाने वाले उज्जैन के महाकालेश्वर बाबा के दर्शन करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है।

भोपालJul 18, 2024 / 07:36 am

Manish Gite

INDIAN RAILWAY: सावन माह (sawan month) शुरू हो रहा है। इसे देखते हुए महादेव के दर्शन करने वालों की भीड़ उमड़ती है, ऐसे में रिजर्वेशन मिलना मुश्किल हो जाता है। इसे देखते हुए रेलवे ने महाकाल दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है। यह ट्रेन भोपाल से उज्जैन (bhopal-ujjain train) के बीच चलने लगी है। खास बात यह है कि इससे सभी श्रद्धालुओं को कंफर्म टिकट मिल सकेगा। इसे आइआरसीटीसी (irctc) से भी बुकिंग कर सकते हैं।
रेलवे ने मध्यप्रदेश आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे प्रमुख माने जाने वाले उज्जैन के महाकालेश्वर बाबा के दर्शन करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है।
सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके, इसकी भी व्यवस्था की गई है। 22 जुलाई से शुरू होने वाले सावन माह में यह ट्रेनें भक्तों को बाबा महाकाल के दर्शन कराएगी। इसी के साथ ओंकारेश्वर जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा।

bhasm arti booking

Sawan Somwar 2024: सावन में चढ़ाया ये एक फूल चमका देगा आपकी किस्मत

यह है टाइम टेबल

यह ट्रेनें शुरू कर दी गई है, जो 1 सितंबर तक चलाई जाएंगी। इसके लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रात के 2.10 बजे यह ट्रेन रवाना होगी, जो सुबह 7.30 बजे महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंच जाएगी। इसी तरह उज्जैन से रात 9 बजे यह ट्रेन चलेगी और रात 1 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी।
इस दौरान यात्रियों को दिन में बाबा महाकाल के दर्शन हो सकेंगे और उन्हें उज्जैन में कहीं ठहरने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। एक दिन में ही वे महाकाल दर्शन (mahakal darshan train) के साथ ही उज्जैन के कई मंदिरों के भी दर्शन कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें

बड़ी सौगात : रेलवे ने 32 ट्रेनों में यात्रियों के लिए बढ़ा दिए जनरल कोच


Astrology: कई शुभ संयोग बन गए, अब 12 राशि वालों के लिए जरूरी हैं ये उपाय

यह हैं स्टापेज

महाकाल जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (rkmp) से चलेगी, जो भोपाल स्टेशन (bpl), बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर), सीहोर, कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया, कालीसिंध, मक्सी में रुकेगी। इस ट्रेन का नंबर 09313 है।

Hindi News / Bhopal / INDIAN RAILWAY: सावन से पहले आई खुशखबरी, महाकाल दर्शन के लिए चली स्पेशल ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.