भोपाल

Indian Railway: ट्रेन में मिलेगी ‘लोअर बर्थ’….टिकट बुक करते समय इस ऑप्शन पर कर दें टिक

How To Book Lower birth in Indian Railways: ट्रेन में अगर आप भी लोअर बर्थ पाना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं कर पा रहे तो परेशान न हों। हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा तरीका जिसकी मदद से आप ट्रेन में लोअर बर्थ की सीट को बुक कर सकते हैं….

भोपालJul 26, 2024 / 10:30 am

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway: अगर आपको ट्रेन में सफर करते समय लोअर बर्थ नहीं मिलती है, और आप लंबे समय से इससे परेशान है तो ये खबर आपको काम की है। यात्रा के दौरान आपको कन्फर्म लोअर बर्थ कैसे मिलेगी ये जानकारी कई बार भोपाल रेलवे खुद भी दे चुका है।
वैसे टिकट बुक करते समय देखा जाता है कि लोअर बर्थ बुक (book lower seat) करने को लेकर काफी मारा मारी देखने को मिलती है। खास कर बुजुर्गों और मरीजों के लिए हमेशा से लोग लोअर बर्थ वाली सीट ही प्रेफर करते हैं। आज हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप बुजुर्ग और मरीज नहीं हैं, फिर भी आपको ट्रेन में लोअर बर्थ सीट मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे ने दी बड़ी राहत ! वंदे भारत, शताब्दी-हमसफर में सफर करने वालों की बल्ले-बल्ले

इन लोगों को अलॉट होती है लोअर बर्थ

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि आईआरसीटीसी ने ट्रेनों में लोअर बर्थ को अलॉट करने के लिए एक विशेष नियम को बना रखा है। रेलवे ने बताया है कि ये लोअर बर्थ शाररिक रूप से दिव्यांग लोगों को पहले दिया जाएगा। इसके बाद सीनियर सिटीजन और महिलाओं को बांटा जाता है। रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक, स्लीपर क्लास में दिव्यांग के लिए चार सीट, एसी में दो सीट रिजर्व्ड रहती है। वहीं अगर कोई गर्भवती महिला है तो उसको भी लोअर बर्थ दी जाती है।

इस ऑप्शन को कर दें सलेक्ट (How To Book Lower birth)

ट्रेन में सफर करने के लिए जब भी आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर जाएं तो ध्यान रखें कि आपको यहां पर कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। अगर आप सीनियर सिटीजन नहीं भी है और नीचे की बर्थ का टिकट पाना चाहते हैं तो टिकट की बुकिंग करते समय पैसेंजर डिटेल भरते समय आपको बर्थ प्रिफरेंस का ऑप्शन दिखाई देगा।
जहां पर आपको नो प्रिफरेंस, लोअर बर्थ, अपर बर्थ, साइड लोउर, साइड अपर बर्थ का ऑप्शन मिलेगा। आप यहां पर जो भी बर्थ लेना चाहते हैं उस ऑप्शन पर जरूर क्लिक कर दें। इसके बाद रेलवे अपने नियमों के मुताबिक, आपको लोअर सीट अलॉट कर सकता है। बस फिर क्या आप मजे से नीचे की सीट में आसानी से यात्रा कर सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / Indian Railway: ट्रेन में मिलेगी ‘लोअर बर्थ’….टिकट बुक करते समय इस ऑप्शन पर कर दें टिक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.