scriptIndian Railway: 16 ट्रेनें कैंसिल, 36 ट्रेनों को किया डायवर्ट, ट्रैक पर चलेगा काम | Indian Railway: 16 trains cancelled, 36 trains diverted | Patrika News
भोपाल

Indian Railway: 16 ट्रेनें कैंसिल, 36 ट्रेनों को किया डायवर्ट, ट्रैक पर चलेगा काम

Indian Railway: अस्थायी रूप से कुछ दिनों के लिए ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। अगर आप सफर करने वाले हैं तो पहले ये पूरी लिस्ट जरूर देख लें….

भोपालAug 13, 2024 / 08:24 am

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: रक्षाबंधन से पहले अगर आप ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे है तो ये खबर आपके काम की है। रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल के कटनी मुडवारा-बीना खंड में दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन के कार्य की वजह से बड़ी संख्या में ट्रेनें निरस्त और डायवर्ट रहेंगी।
इस सूची में भोपाल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को निरस्त जबकि 36 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। रेलवे यात्रियों से अपील की है कि ऑन लाइन एनटीईएस पर चेक करने के बाद ही अपनी यात्रा शुरु करें।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: सितंबर तक 13 ट्रेनें कैंसिल, ट्रैक पर चलेगा नॉन इंटरलिंकिंग का काम


कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें (Indian Railway Canceled train)

01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस

01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस
06603 बीना- कटनी मुडवारा एक्सप्रेस

06604 कटनी- मुडवारा-बीना एक्सप्रेस

11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस

11272 भोपाल- इटारसी एक्सप्रेस

13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस

13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस

11703 रीवा-डॉ आंबेडकर नगर एक्सप्रेस

11704 डॉ आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस
22165 भोपाल- सिंगरौली एक्सप्रेस

22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस

22169 रानीकमलापति-सान्त्रागाछी एक्सप्रेस

22170 सान्त्रागाछी- रानी कमलापति एक्सप्रेस

18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस

18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस

Hindi News / Bhopal / Indian Railway: 16 ट्रेनें कैंसिल, 36 ट्रेनों को किया डायवर्ट, ट्रैक पर चलेगा काम

ट्रेंडिंग वीडियो