भारतीय नौसेना के इन पदों की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विज्ञान ( Science ) से 12वीं पास होना आवश्यक है। वहीं एमआर पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 1 फरवरी, 2000 से 31 जनवरी 2003 तक हुआ हो। वहीं, उम्मीदवार इस पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों के लिए सामान्य और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 205 रुपये है। वहीं, एससी और एसटी ( SC/ST ) के उम्मीदवारों के लिए किसी तरह को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है। इस पदों के लिए सैलरी- 21,700 से 69,100 रुपये का पे-स्केल रखा गया है।
आवेदन 28 जून, 2019 से शुरू होगें। आवेदन की आखिरी तारीख 10 जुलाई, 2019 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदावर भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
फार्म भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद बेबसाइट की होमपेज पर करियर और जॉब्स ऑप्शन में जाएं। उसके बाद ‘Become a Sailor’ पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और इन पदों के लिए आवेदन कर दें।