सेना मुख्यालय के द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू होगी, जो 21 मार्च तक जारी रहेगी। बता दें कि कुछ समय पहले सेना मुख्यालय ने एक संशोधन किया है, जिसके तहत सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के अधिकार इलाके में अब 15 जिलों को शामिल किया गया है। इन जिलों में भोपाल जिले के साथ-साथ राजगढ़, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, अशोकनगर, गुना, विदिशा, सीहोर जिले शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- खुद का कारोबार शुरु करना चाहते हैं तो याद रखें ये तारीख, मिलने वाला है बड़ा मौका
सेना की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी
राजधानी भोपाल में स्थित कोह-ए-फिजा रोड पर स्थित सेना भर्ती कार्यालय में कोई भी युवा जाकर सेवा भर्ती संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा भारतीय सेना ने कुछ फोन नंबर और मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इसके तहत युवा जानकारी हासिल कर सकते हैं। आप इन 0755 2540954, 9039018588 नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।