scriptIndependence day 2021: कारगिल की जंग लड़ी अब करनी पड़ रही है गार्ड की नौकरी | Independence day 2021: Fought the war of Kargil, now have to do the jo | Patrika News
भोपाल

Independence day 2021: कारगिल की जंग लड़ी अब करनी पड़ रही है गार्ड की नौकरी

Independence day 2021: 6 देशों में किया प्रतिनिधित्व, लड़ी कारगिल की जंग, लेकिन अब फीस के लिए संघर्ष। भूतपूर्व सैनिक केके यादव ने साझा किए अनुभव।

भोपालAug 15, 2021 / 08:34 am

Hitendra Sharma

kargil war solder

Independence day 2021: भोपाल. 22 साल तक सेना में सेवा के दौरान शांति सेना में रहकर छह देशों में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। कारगिल युद्ध भी लड़ा तो सुनामी में तबाह निकोबार द्वीप में लोगों की मदद की। ऐसे सैनिक ने जब दूसरी पारी भूतपूर्व सैनिक के रूप में शुरू की, तो उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जो उन्हें देश और समाज से मिलना चाहिए। यह व्यथा है सेना के पूर्व सैनिक केके यादव की। उनका कहना है कि मैं ही नहीं मुझ जैसे एक हजार से ज्यादा भूतपूर्व सैनिक राजधानी में ही रहते हैं, लेकिन कहीं उन्हें रिटायर्ड सिविलियन की तरह देखा जाता है तो कहीं बैंक गार्ड जैसे उनके वर्तमान पेशे से उनका आंकलन किया जाता है।

Must See: 75 Independence day 2021: एक परिवार, चार पीढ़ियां, 12 सैन्य अफसर

सुनामी के बाद निकोबार गए थे
अच्छे ट्रेक रिकार्ड, सर्टिफिकेट और अवार्डस के चलते यादव का चयन शांति सेना में हो गया। वे लेबनान, सीरिया, इजराइल, इराक, ईरान और सूडान में रहे। इसके बाद भारत आए तो सूनामी में तबाह हुए निकोबार में जाकर बहाली में मदद की।

Must See: Independence day 2021: स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज नया भारत गढऩे में लगा रहे दम

ऐसा रहा इस सैनिक का सफर
यादव ने 1 जनवरी 1995 को सेना ज्वाइन की। उन्हें सिक्स आसाम रेजीमेंट मिली। वह बताते हैं कि मैं नार्थ ईस्ट मेंरहा, फिर कारगिल चला गया। यहां राष्ट्रीय रायफल्स में रहते हुए एक साल ही हुए थे कि कारगिल युद्ध हो गया। हमारा बंकर टाइगर हिल के नीचे था। इस युद्ध के बाद बटालियन दिल्‍ली चली गई थी।

Must See: Independence day 2021: मीडिया संस्थानों पर साइबर अटैक की आशंका

चौथे दशक में गार्ड बनना मजबूरी
यादव 2017 में रिटायर्ड हुए तो उम्मीद थी कि सम्मान मिलेगा। दो साल बच्चों को पढ़ाया फिर गार्ड की नौकरी शुरू कर दी। इस बीच बच्चों -का प्रवेश केन्द्रीय विद्यालय में करने 1 की कोशिश की लेकिन कोटा होने के बाद भी जवाब मिला सीटें भरी हैं। आखिर में कोलार के निजी स्कूल में 4 प्रवेश कराया, लेकिन कोरोना काल में सरकारी आदेश के विरुद्ध स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा दूसरी मदों में भी वसूली पर अड़ा तो यादव ने मोर्चा खोल दिया। यादव बताते हैं कि जायज मांग और शिकायत लेकर स्कूल प्रबंधन से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तक से मिला लेकिन भूतपूर्व सैनिक का सम्मान नहीं मिला।

Must See: 75 Independence day 2021: काकोरी कांड में फोड़े गए थे ग्वालियर के बम

आओ हम लें शफ्थ सैनिकों के सम्मान की: हम स्वतंत्रता दिवस पर आजादी दिलाने वालों के सम्मान के साथ ऐसे सैनिकों के सम्मान की शपथ लें जिन्होंने अपनी जान दांव पर लगाकर देश की सुरक्षा की।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83ez3t

Hindi News / Bhopal / Independence day 2021: कारगिल की जंग लड़ी अब करनी पड़ रही है गार्ड की नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो