भोपाल

आयकर की बड़ी कार्रवाई, भाजपा के पूर्व पार्षद की 44 बेनामी संपत्ति अटैच

IT Attached Property of Rajesh Kesharwani: सागर में आयकर की टीम ने भाजपा से पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी की 44 बेनामी संपत्तियां अटैच कर लीं, एक माह में आयकर विभाग की दूसरी बड़ी कार्रवाई

भोपालJan 26, 2025 / 08:39 am

Sanjana Kumar

IT Attached Property of Rajesh Kesharwani: सागर में आयकर की टीम ने भाजपा से पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी की 44 बेनामी संपत्तियां अटैच कर लीं। एक माह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले टीम ने बंडा से भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के बंगले से अकूत संपत्ति की थी। आयकर ने एक पत्र के जरिए जिला पंजीयन विभाग को अटैच प्रॉपर्टी का विवरण दिया है। अब इनकी खरीदी-बिक्री नहीं हो सकेगी। विभागीय सूत्रों की मानें तो केशरवानी के अन्य दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। इनकी बारीकी से जांच करने के बाद विभाग दस्तावेजों के आधार पर टैक्स निर्धारण करेगा।

बंडा पूर्व विधायक के बाद दूसरी कार्रवाई

आयकर ने 8 जनवरी को आयकर विभाग ने सागर में बेनामी संपत्ति के मामले में बंडा से पूर्व विधायक राठौर के बंगले में दबिश दी थी। यहां अकूत संपत्ति मिलने के साथ ही पूर्व पार्षद केशरवानी के कई ठिकानों पर भी दबिश दी। टीम ने यहां से 4.7 किलो सोना-जेवरात के अलावा सात बेनामी लग्जरी वाहन भी जब्त किए थे।
ये भी पढ़ें: 80 पार पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, MP हाई कोर्ट ने जारी किया अतिरिक्त पेंशन का आदेश


ये भी पढ़ें: एसीपी ऑफिस में 3 घंटे कमरे में बंद रहा जीतू यादव, भाजपा पार्षद बोले- न्याय नहीं मिला तो जाऊंगा कोर्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / आयकर की बड़ी कार्रवाई, भाजपा के पूर्व पार्षद की 44 बेनामी संपत्ति अटैच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.