पीड़िता की मां ने पुलिस में की शिकायत
अपनी शिकायत को अनसुना होते देख पीड़िता की माँ कमला नगर पुलिस थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और 2 उप निरीक्षकों (Sub Inspectors) को स्कूल में भेजा। पुलिस ने स्कूल पहुंचकर पूछताछ की और और बयान लिए। इसके बाद पुलिस ने आईटी शिक्षक को गिरफ्तार कर उस पर कई बड़ी धाराओं के साथ केस दर्ज किया। बता दें कि, बच्ची को डॉक्टर को दिखाया जा रहा है। इस घटना के बाद पीड़िता का परिवार सदमे में है और वह पुलिस प्रशासन से पुलिस और स्च्होल पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।घटना से प्रिंसिपल अनजान
एक तरफ पीड़िता की मां ने बयान दिया है की उसने स्कूल प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी थी तो वही दूसरी तरफ स्कूल की प्रिंसिपल स्वाति ने अलग और चौंकाने वाला बयान दिया है। प्रिंसिपल ने कहा कि ‘उन्हें घटना के बारे में तब पता चला जब शहर पुलिस के दो उप निरीक्षक जांच के सिलसिले में उनके पास आए। मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।’ स्वाति ने आगे कहा कि ‘आरोपी का नाम कासिम रेहान है, वह हमारे स्कूल में आईटी विभाग में काम करता था और कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरे की देखभाल करता था।’सीएम ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘भोपाल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, साथ ही इस मामले में स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा। यह कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय है। सीएम मोहन यादव ने वीडियो में इस घटना की कड़ी निंदा की है और जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आदेश भी दे दिया है।जीतू पटवारी ने एमपी को देश का रेप कैपिटल बताया
कांग्रेस ने इस घटना पर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस मामले में एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने प्रदेश को देश का रेप कैपिटल कह डाला। उन्होंने लिखा कि ‘मध्य प्रदेश अब इस देश का ‘रेप कैपिटल’ बन गया है। कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि भोपाल में 3 साल की मासूम मुन्नी बलात्कार की शिकार हो गई। मुझे शर्म आती है यह बात सुनकर की आरोपी मुन्नी का शिक्षक है।’