Heavy rain: इस बार भोपाल में मानसून की मेहरबानी काफी अच्छी रही है। अब तक दो माह यानि आधे मानसूनी सीजन में 39 दिन बारिश हुई है। 2 से 4 अगस्त के बीच भी भारी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। जून माह में जहां 14 दिन शहर में बारिश हुई है, वहीं दूसरी ओर जुलाई माह में 25 दिन बारिश हुई है। अब अगस्त में भी अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने अगस्त माह में 100 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान पहले और आखिरी सप्ताह में भारी बारिश जैसी स्थिति बन सकती है, तो दूसरे सप्ताह में हल्की से मध्यम और तीसरे सप्ताह में हल्की बारिश की स्थिति बन सकती है।
पहला सप्ताह- तेज बारिश- ओडिसा, बंगाल, झारखंड के आसपास निम्नदाब क्षेत्र और पश्चिम भारत से दक्षिण उप्र तक मानसून ट्रफ सक्रिय रहेगा। इससे पूर्वी मप्र के साथ-साथ भोपाल समेत अन्य स्थानों पर भी भारी बारिश रहेगी।
दूसरा सप्ताह- मध्यम बारिश- दूसरे सप्ताह में सिस्टम बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रहेंगे। मानसून ट्रफ उत्तर भारत से गुजरेगी, जबकि मप्र के उत्तरी हिस्से के आसपास चक्रवाती घेरे रहेंगे। इससे भोपाल सहित प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति रहेगी।
तीसरा सप्ताह- सामान्य से कम – तीसरे सप्ताह में भी सिस्टम ज्यादा सक्रिय नहीं रहेंगे। मानसून ट्रफ हिमालय के तलहटी क्षेत्र के आसपास रहेगी, जबकि चक्रवाती घेरे पूर्वोत्तर मप्र के आसपास बारिश कराएंगे, जबकि अन्य हिस्सों में बारिश सामान्य से कम रहेगी।
चौथा सप्ताह- तेज बारिश- चौथे और आखिरी सप्ताह में पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्नदाब क्षेत्र बन सकता है। इसके साथ ही अरब सागर की ब्रांच भी सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में बारिश की गतिविधि बढ़ सकती है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बुधवार को सिंगरौली, सीधी, डिंडोरी और बालाघाट जिले में अति भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। सीहोर, बैतूल, हरदा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, मऊगंज, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, मैहर और जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, आधारताल, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, रीवा, सतना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर और टीकमगढ़ जिलों में भी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।