ये भी पढ़ें- RED ALERT अगले 24 घंटों में इन जिलों अति भारी बारिश
24 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, धार, देवास, आगर, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में अगले चौबीस घंटों में 64.5 मिमी या उससे अधिक बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें- मेहरबान हुआ मानसून , आने वाले 2 दिनों तक कई जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश
सामान्य होने लगा कोटा
मध्यप्रदेश में करीब 22 दिन बाद सक्रिय हुए मानसून के कारण अब बारिश का कोटा सामान्य होने लगा है। हालांकि यह अब भी सामान्य से 16% कम है, लेकिन मौसम विभाग इसे सामान्य बारिश मानता है। मध्यप्रदेश में 23 जुलाई तक 345 मिमी पानी गिर जाना था, लेकिन 290 मिमी पानी गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में पूरे प्रदेश के अच्छी बारिश हुई है। रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल, उज्जैन, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश जिलों में बारिश दर्ज की गई है।
देखें वीडियो- उफान पर आया केदारेश्वर झरना