scriptसरकार की अनदेखीः शिक्षा की रोशनी से दूर दृष्टि बाधित बच्चे | Ignoring the government: blind child is not getting braille books | Patrika News
भोपाल

सरकार की अनदेखीः शिक्षा की रोशनी से दूर दृष्टि बाधित बच्चे

मध्य प्रदेश में पांच साल से नहीं छपी ब्रेललिपि की किताबें

भोपालAug 28, 2021 / 10:54 am

Hitendra Sharma

braille_books_for_students.jpg

भोपाल. प्रदेश के दृष्टिबाधित बच्चे शिक्षा की रोशनी से दूर होते जा रहे हैं। पांच सालों से इन्हें ब्रेल लिपि की किताबें नहीं मिली हैं। नोवी से जी बारहवीं तक के बच्चे किताबों के अभाव में आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ हैं। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रदेशभर के विभिन्‍न जिलों में चिहिनत दृष्टिबाघधित बच्चों के लिए कक्षा के हिसाब से ब्रेल लिपि की पाट्यपुस्तकें मुहैया कराई जाती हैं।

ये किताबें भोपाल स्थित राज्य शिक्षा केंद्र की प्रेस में तैयार होती हैं। राज्य जिक्षा केंद्र ने इस साल पहली से आठवीं तक के 1254 बच्चों के लिए ब्रेल लिपि की पाठ्यपुस्तकें तैयार कर संबंधित जिलों में उपलब्ध कराने की तारीख तय कर दी है, लेकिन नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थोों को 2016 से ही पाठ्यपुस्तकें नहीं मिली हैं। इसकी वजह जरूरी सिलेबस ब्रेल प्रेस नहीं पहुंचाना है।

Must See: स्कूल खुले अब छठवीं से 12वीं तक की लगेंगी कक्षाएं

सिलेबस में बदलाव
किताबों की छपाई के लिए कई बार लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र भेजा जा चुका है। संचालनालय के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास इसकी जानकारी नहीं है। बता दें कि एनसीआरइटी ने पांच साल पहले 9वीं से 12वीं के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए सिलेबस में बदलाव किया है।

Must See: अब स्कूलों को पोर्टल पर डालनी होगी फीस की जानकारी

किताबें पहुंचाना है घर
राज्य शिक्षा केंद्र ने 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ब्रेल लिपि की मुहैया कराने 52 जिलों में 27 अगस्त से 10 सितंबर तक की तारीख तय की है। इन किताबों को संबंधित – जिलों के एपीसी की मॉनीटरिंग में बच्चों के घरों तक पहुंचाई जाएगी।

Must See: तीसरी लहरः बच्चों को पिलाएंगे आयुष बाल कषायम काड़ा

संचालनालय को नहीं पता कितने हैं विद्यार्थी
लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रदेशभर में नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों की संख्या कितनी है। जानकारी के मुताबिक इन चारों कक्षाओं में हर साल औसतन 200 से अधिक विद्यार्थी रहते हैं।

Must See: जरूरी खबरः दो गाड़ी निस्‍स्त की गईं कई ट्रेन के मार्ग बदले गए
लोक शिक्षण संचालनालय में संचालक केके द्विवेदी ने बताया कि नौवी से बारहवी की कक्षाओं के लिए सिलेबस में बदलाव हुआ था। संचालनालय स्तर पर कहां कमी रही वजह से इन कक्षाओं की किताबें नही छपी हैं। इसका पता लगाया जा रहा है। दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को ब्रेल लिपि की किताबें मुहैया करवाई जाएंगी।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83smhu

Hindi News / Bhopal / सरकार की अनदेखीः शिक्षा की रोशनी से दूर दृष्टि बाधित बच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो