scriptShivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान का निज सचिव बनेगा ये IAS अफसर? प्रशासनिक खेमे में सुगबुगाहट तेज | IAS officer Ilayaraja T can become Shivraj Singh Chouhan personal secretary Buzz in the administrative camp | Patrika News
भोपाल

Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान का निज सचिव बनेगा ये IAS अफसर? प्रशासनिक खेमे में सुगबुगाहट तेज

Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश कैडर के एक आईएएस अफसर जल्द केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निज सचिव बन सकते हैं।

भोपालJul 30, 2024 / 08:50 pm

Himanshu Singh

shivraj singh chouhan

shivraj singh chouhan

Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निजी स्टाफ के तौर पर मध्यप्रदेश काडर के एक अधिकारी के नाम पर मुहर लगा दी है। अगर सब कुछ सही आ रहा तो जल्द इंदौर के पूर्व कलेक्टर इलैया टी राजा शिवराज सिंह चौहान के निज सचिव बन जाएंगे। वर्तमान में वह मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रंबध संचालक हैं।

कृषि मंत्री बनने के बाद कई नाम चर्चा में थे


शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बनते ही मध्यप्रदेश के किसी आईएएस तो निज सचिव बनाने की सुगबुगाहट थी। मनीष सिंह, आशुतोष सिंह जैसे अफसरों के नाम भी इस सूची में शामिल थे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक निज सचिव के लिए आईएएस अफसर इलैयाराजा के नाम पर सहमति बनाई गई है।
बता दें कि, इलैया राजा टी अभी मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक के रुप में पदस्थ हैं। वह इंदौर, रीवा, भिंड और जबलपुर में कलेक्टर के पद पर रह चुके हैं। इलैया टी राजा तमिलनाडु के रहने वाले हैं। इलैया टी राजा की गिनती कर्मठ और ईमानदार अफसरों में होती है। वह अच्छे काम और अच्छी छवि की वजह से लोकप्रिय हैं।
Rain Alert: मानसूनी बारिश का ‘प्रचंड प्रहार’, 33 जिलों में तेज बरसात की चेतावनी

Ilayaraja T
ऐसा माना जाता है कि शिवराज सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के भी इलैया राजा टी काफी नजदीकी माने जाते थे। हालांकि, इलैया राजा टी ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार किया है, लेकिन प्रशासनिक गलियारों उनके नाम को लेकर तेजी से चर्चाएं हो रही हैं।

Hindi News/ Bhopal / Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान का निज सचिव बनेगा ये IAS अफसर? प्रशासनिक खेमे में सुगबुगाहट तेज

ट्रेंडिंग वीडियो