scriptएमपी के मुस्लिम आईएएस अफसर का बड़ा फैसला, आतंक से जुड़ने पर ऐसे जताई नाराजगी | IAS Niaz Ahmed Khan removed Khan from his name and changed his name to MAIKAN A | Patrika News
भोपाल

एमपी के मुस्लिम आईएएस अफसर का बड़ा फैसला, आतंक से जुड़ने पर ऐसे जताई नाराजगी

IAS Niaz Ahmed Khan IAS अफसर नियाज़ अहमद खान मूलत: मुस्लिम हैं पर सनातन धर्म और संस्कृति से बेहद प्रभावित हैं।

भोपालOct 03, 2024 / 05:02 pm

deepak deewan

IAS niyaz khan

IAS Niaz Ahmed Khan removed Khan from his name and changed his name to MAIKAN A

मध्यप्रदेश के आईएएस IAS अफसर नियाज़ अहमद खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। IAS अफसर नियाज़ अहमद खान मूलत: मुस्लिम हैं पर सनातन धर्म और संस्कृति से बेहद प्रभावित हैं। हिंदूं धर्म और संस्कृति से ओतप्रोत विषयों पर कई पुस्तकें भी लिख चुके हैं। इतना ही नहीं, वे ब्राह्मणों को बेहद खास समुदाय बताते हैं और इसके लिए उन्होंने ब्राह्मण द ग्रेट किताब भी लिखी जोकि बहुत चर्चित रही। IAS अफसर नियाज़ अहमद खान मुस्लिमों से खफा रहते हैं और अपनी ये भावनाएं जब तब प्रकट भी करते रहते हैं। वे मुस्लिम अलगाववादियों की खिलाफत करते रहे हैं। इसके विरोध में उन्होंने अब बड़ा फैसला लिया है।
IAS नियाज़ अहमद खान ने अब अपने नाम से खान हटाने का निर्णय ले लिया है। उन्होंने अपना पेन नाम यानि उप नाम MAIKAN A का अपने X हेंडल पर उपयोग करना भी शुरू कर दिया है। वे अब नई किताबें और उपन्यास MAIKAN A नाम से प्रकाशित करेंगे। पुराने उपन्यासों और किताबों में भी अपना पुरान नाम नियाज़ अहमद खान बदलकर यही नाम MAIKAN A देंगे।
यह भी पढ़ें : एमपी में दर्दनाक हादसा, 7 लोग डूबे, सगी बहनें, मामा-भांजा, मौसी-भांजी की मौत से पसरा मातम

IAS अधिकारी नियाज़ अहमद ने अपना नाम बदलने का फैसला लेने की वजह भी बताई। उनका कहना है कि दुनियाभर में इस्लामोफोबिया है। मुसलमानों का आतंकवाद से जुड़ना इसकी सबसे बड़ी वजह है। मेरे नाम के साथ लगे सरनेम खान के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किताबों, उपन्यासों की बिक्री प्रभावित हो रही है। इसलिए मैं खान सरनेम से तौबा कर रहा हूं।
IAS नियाज़ अहमद ने यह भी बताया कि MAIKAN A नाम उनके बचपन का pet name है। नानाजी मुझे इसी नाम से पुकारते थे। बता दें कि IAS नियाज़ अहमद लेखक के रूप में सम सामयिक मुद्दों पर बेहद मुखर रहते हैं। वे अपने उपन्यासों, पुस्तकों में प्राय: सनातन धर्म की खूबियां या अच्छाई बताते हैं और इस्लाम की कुरीतियों का जिक्र भी करते हैं।
यह भी पढ़ें : एमपी में बनेगा नया महानगर, चार जिलों के 8 हजार वर्ग किमी में आकार लेगा मेट्रोपोलिटन रीजन

IAS नियाज़ अहमद की लिखी किताब ब्राह्मण द ग्रेट बहुत चर्चित रही। इसके अलावा उन्होंने तलाक तलाक तलाक, वार अगेंस्ट कलियुग, मैं भी कभी भगवान था, बी रेडी टू डाई जैसी किताबें और उपन्यास भी लिखे हैं।
मीडिया से बात करते हुए IAS नियाज़ अहमद ने बताया कि साहित्य जगत में अब MAIKAN A नाम से ही जाना जाऊंगा। वे अपनी नई किताबें और उपन्यास इसी नाम से लिखेंगे। पुराने उपन्यास और किताबों में भी लेखक का नाम नियाज़ अहमद खान की जगह MAIKAN A करवा रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी के मुस्लिम आईएएस अफसर का बड़ा फैसला, आतंक से जुड़ने पर ऐसे जताई नाराजगी

ट्रेंडिंग वीडियो