scriptहथौड़ा मार-मारकर पत्नी का फोड़ डाला मुंह, 4 दिन से अस्पताल में लड़ रही जिंदगी की जंग | Husband hits wife with hammer condition critical | Patrika News
भोपाल

हथौड़ा मार-मारकर पत्नी का फोड़ डाला मुंह, 4 दिन से अस्पताल में लड़ रही जिंदगी की जंग

बेटी बोली- पापा को जेल जाना चाहिए, उन्होंने कभी पिता का धर्म नहीं निभाया..मां को मौत के मुहाने पर पहुंचाया..

भोपालJun 12, 2022 / 05:08 pm

Shailendra Sharma

bhopal_hammer.jpg

भोपाल. हथौड़ा मार-मारकर पत्नी का मुंह फोड़ देने की दिलदहला घटना भोपाल की है जहां गंभीर हालत में महिला बीते 4 दिनों से अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। गौतम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला अपने बच्चों के भविष्य की खातिर पति से अलग रह रही थी और इस बात से नाराज पति ने उस पर इतने हथौड़े बरसाए कि वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। घटना के बाद से आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं इस घटना के बाद बेटी ने भी पिता को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

 

3 साल से पति से अलग रह रही थी महिला
जानकारी के मुताबिक घटना शहर के गौतम नगर थाना इलाके की जहां 43 वर्षीय महिला अपनी 18 साल की बेटी और बेटे साथ पति से अलग रहती थी। महिला के पति का नाम संग्राम सिंह बताया गया है जो पहले ठेकेदारी करता था। महिला की बेटी ने बताया कि पिता पहले ठेकेदारी करते थे लेकिन बाद में काम छोड़ दिया। वो मां के साथ मारपीट करते थे और मुझे भी पढ़ने नहीं देते ते कभी बैग और किताबें देख लेते तो मारपीट करते थे। तीन साल पहले मां ने पिता का घर छोड़ दिया और दोनों बच्चे भी मां के साथ अलग रहने लगे।

 

यह भी पढ़ें

जेठ से परवान चढ़ा प्यार, 9 महीने का बच्चा गिराने का बना रहा दबाव



 

चार दिन पहले किया जानलेवा हमला
घटना चार दिन पहले की है जब महिला घर पर काम कर रही थी तभी पति संग्रामसिंह वहां पहुंचा और पत्नी पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार करने शुरु कर दिए। उसने पत्नी के चेहरे सिर और शरीर पर एक के बाद कई बार हथौड़ा मारा। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए तो संग्राम सिंह मौके से भाग निकला। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बेटी ही मां व छोटे भाई की देखभाल कर रही है बेटी ने पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि पापा को जेल जाना चाहिए उन्होंने कभी भी न पति धर्म का और न ही पिता धर्म का पालन किया।

Hindi News / Bhopal / हथौड़ा मार-मारकर पत्नी का फोड़ डाला मुंह, 4 दिन से अस्पताल में लड़ रही जिंदगी की जंग

ट्रेंडिंग वीडियो