भोपाल। अक्सर ऐसा होता है कि सड़क पर चलते वक्त आपको जो कुछ भी दिख रहा हो, शायद वो आपके साथ चलने वाले किसी अन्य साथी को नहीं दिखता। कई बार सड़क पर सीधी चल रही गाडिय़ां अचानक घूम जाती हैं और एक्सीडेंट हो जाता है। कई बार किसी बंद कमरे में घुसते ही हमें अजीब से गर्मी महसूस होती है। हमारे रोम-रोम में सिरहन दौड़ जाती है। आखिर ये किस बात के संकेत होते हैं? इस खबर में हम आपको उन 6 संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें समझकर आप ये आसानी से पता कर सकते हैं कि कहीं आपके आसपास कोई बुरी आत्मा या साया तो नहीं है? मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया और जेपी अस्पताल में परामनोविज्ञान विषय से जुड़े विशेषज्ञ डॉ. सुहास सेठानी और डॉ. सुजोय बनर्जी उन सात संकेतों की जानकारी दे रहे हैं….
1. कहीं किसी ने आपको छुआ तो नहीं
अक्सर कमरे में या किसी सुनसान जगह पर हमें अचानक ये एहसास होता है कि किसी ने हमें छुआ है। हम पीछे पलटकर देखते हैं तो कोई नहीं दिखता। इसी एहसास के साथ हवा के चलने की आवाज भी हमें सुनाई देने लगती है। इसका संकेत होता है कि कोई आत्मा आपसे बात करना चाहती है।
2. कमरे में बत्ती जलने-बुझने लगे तो…
बिना किसी वजह के अगर कमरे की बत्तियां जलने-बुझने लगें या झिलमिलाने लगे तो ये भी एक तरह का संकेत है। खासतौर से अगर बल्ब नया है और बार बार इस कारण उसे बदलना पड़ता है तो शायद कोई आत्मा आपको संपर्क करना चाह रही है।
3. कभी कोई मरा हुआ व्यक्ति आपको फोन करे…
एक और संकेत ये भी हो सकता है कि अचानक किसी मर चुके इंसान के नंबर से फोनकॉल आ जाए या ऐसी अजीबोगरीब कॉल आएं जो एक बार घंटी बज कर बंद हो जाए। ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अपने परचितों को खोया, लेकिन बाद में उन्हें उनके नंबर से कॉल आए और जब फोन उठाया तो कोई आवाज नहीं आई।
4. एक जगह रखी वस्तुओं का बार-बार जगह बदलना
क्या आपके घर में ऐसी कोई चीज है जो बार-बार अपनी जगह से हट कर कहीं और पहुंच जाती है जबकि आपको अच्छे से याद है कि आपने इसे कहां रखा था? या वो चीज बार-बार खो जाती है? इसका यह भी मतलब हो सकता है कि कोई है जो आपको कुछ बताना चाह रहा है। वो आपका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
5. कभी अचानक परछाई दिखी हो
अगर आपको बैठे-बैठे अचानक ऐसा लगता है कि पास से कोई गुजरा या कोई परछाई दिखी लेकिन जैसे ही उधर देखते हैं तो कुछ नहीं होता, तो यह जरूरी नहीं कि आपका वहम हो बल्कि कोई आत्मा हो सकती है जो आपका ध्यान अपनी तरफ खींचना चाह रही हो।
6. अचानक कमरे का गर्म हो जाना
अचानक से कमरे का तापमान बदल जाना, भले ही मौसम में कोई बदलाव न आया हो, भी एक संकेत है। ये स्थिति संकेत देती है कि जो आत्मा आपके आसपास है, वो आपसे गुस्सा है और आपसे बात करना चाहती है।
Hindi News / Bhopal / इन 6 संकेतों से पहचानें कि कहीं आपके आसपास कोई बुरी आत्मा तो नहीं…