scriptबेटा हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा, डॉक्टर ने नहीं किया भर्ती, मौत | Hospitals have stopped recruiting new patients due to lack of oxygen | Patrika News
भोपाल

बेटा हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा, डॉक्टर ने नहीं किया भर्ती, मौत

बेटा लगातार मिन्नतें करता रहा कि उसके पिताजी की हालत बहुत खराब है। उन्हें तत्काल ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की जरूरत है…

भोपालApr 23, 2021 / 07:27 pm

Astha Awasthi

bebas.png

coronavirus

भोपाल। कोरोना के कोहराम के बीच ऑक्सीजन (coronavirus) की कमी के चलते अस्पतालों ने नए मरीजों को भर्ती करना लगभग बंद कर दिया है। एम्स (AIIMS) में गुरुवार को इलाज नहीं मिलने से मरीज जेएन विश्वकर्मा की मौत हो गई। मरीज छह घंटे तक एम्स के गेट पर पड़ा रहा, वहीं बेटा लगातार मिन्नतें करता रहा कि उसके पिताजी की हालत बहुत खराब है। उन्हें तत्काल ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की जरूरत है, लेकिन गार्डों ने एक नहीं सुनी। गार्डों ने बेड खाली नहीं होने की बात कर उन्हें अंदर जाने से रोक दिया।

MUST READ: अब ट्रेन के मोबाइल आइसोलेशन कोच में होगा कोरोना मरीजों का इलाज

 

3101 new corona positive for the first time from jaipur

बोर्ड लग गया है- बेड फुल हैं

इलाज ना मिलने से तड़प-तड़प कर मरीज की दोपहर 3 बजे मौत हो गई। वहीं शुक्रवार को सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम्स भोपाल के बाहर बोर्ड लग गया है- बेड फुल हैं.. असुविधा के लिए खेद है। 4 दिन पहले ही एम्स को कोविड सेंटर घोषित किया गया था। यहां 550 बेड कोरोना मरीजों के लिए तैयार किए गए। अन्य मरीजों को या तो डिस्चार्ज कर दिया गया या फिर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

MUST READ: फेफड़ों में 80 फीसदी संक्रमण, अस्पताल में 30 मौतें देखीं, पर जरा भी नहीं डरीं शांतिबाई

सभी जगह है ऑक्सीजन की जरुरत

भोपाल के अस्पतालों को प्रतिदिन न्यूनतम 100 टन ऑक्सीजन की जरुरत है। जबकि आपूर्ति 80 टन से ज्यादा नहीं हो पा रही है। इधर, सीहोर में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच गुरुवार को जिला अस्पताल प्रबंधन ने 20 मरीजों को छुट्टी दे दी। सिविल सर्जन डॉ. आनंद शर्मा का कहना है कि गुरुवार रात 8 बजे 20 ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त हो गए हैं। ऑक्सीजन की उपलब्धता के आधार पर फिर से अस्पताल में भर्ती की जा रही है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80skpu

Hindi News / Bhopal / बेटा हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा, डॉक्टर ने नहीं किया भर्ती, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो