ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: टोक्यो की धरती पर एमपी के दो धुरंधर, जानिए इनके बारे में
ऐश्वर्य पर होंगी देश की निगाहें
2 अगस्त को जब ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर राइफल थामेंगे तो पूरे भारत देश की निगाहें उन पर होंगी और हर कोई उनसे पदक की उम्मीद करेगा। ओलंपिक में ऐश्वर्य अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिए ऐश्वर्य के परिजन और उनके समर्थक प्रार्थनाएं कर रहे हैं। परिजनों की कामना है कि ऐश्वर्य ओलंपिक में तिरंगा लहराकर अपने देश, गृह क्षेत्र और परिजनों का नाम रोशन करें। बता दें कि ऐश्वर्य खरगोन जिले के गांव रतनपुर के रहने वाले है और उनके पिता किसान हैं। ऐसे में किसान पिता के लिए इससे ज्यादा गर्व की बात क्या होगी कि उनका बेटा देश के लिए मेडल हासिल करे।
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic हॉकी में MP के बेटे का कमाल, क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कराई
ऐसे तय किया ओलंपिक तक का सफर
मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव से निकलकर ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले ऐश्वर्य का सफल आसान नहीं रहा है। 14वीं एशियन चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में कांस्य पदक जीतकर ऐश्वर्य ने ओलंपिक का टिकट हासिल किया था। वर्तमान में ऐश्वर्य की मौजूदा रैंकिंग दुनिया में नंबर 2 है ऐसे में ऐश्वर्य से ये उम्मीद है कि वो शानदार खेल की बदौलत टोक्यो ओलंपिक में तिरंगा लहराएंगे और देश को गौरवांवित करेंगे। बता दें कि साल 2019 में जर्मनी में आयोजित हुए ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में ऐश्वर्य ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 459.3 का स्कोर बनाया था। इतना ही नहीं इसी साल दिल्ली में हुए शूटिंग वर्ल्ड कप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था इस टूर्नामेंट में उन्होंने दुनिया के नंबर एक निशानेबाज हंगरी के इस्तवान बेनी और डेनमार्क के स्टेफेन ओल्सन को हराया था।
देखें वीडियो- ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की लंबी छलांग,टोक्यो ओलंपिक में साधेंगे निशाना