श्वेता विजय जैन का इंदौर जेल से आने से भोपाल आने पर मेडिकल चेकअप भी हुआ। जेल में रहने के दौरान श्वेता विजय जैन का वजन भी घट गया है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार श्वेता विजय जैन का वजन तीन किलो घट गया है। साथ ही चेहरे के रौनक भी गायब थी। वह बिल्कुल उदास दिखी। भोपाल से पूछताछ के बाद पुलिस फिर से उसे इंदौर जेल लेकर जाएगी।
मर्सिडीज और ऑडी जैसी गाड़ियों की शौकीन
हनीट्रैप की आरोपी श्वेता विजय जैन तब बाहर थी तो हर रात इसकी महफिल सजती थी। महफिल मेहमान भी प्रदेश के बड़े-बड़े लोग होते थे। उनके सहारे ही इसकी सोसाइटी में भी तूती बोलती थी। गिरफ्तारी के बाद इसके पास मर्सिडीज और ऑडी जैसी गाड़ियां मिली थीं। श्वेता विजय जैन के लग्जरी लाइफ को देखकर इसके पड़ोसी भी हैरान रहते थे।
जब श्वेता विजय जैन गिरफ्तार हुई थी, तब भी इसके बारे में कई खुलासे हुए थे। खुद को मेंटेन रखने के लिए वह आए दिन ब्यूटी पार्लर और कॉस्मेटिक्स सेंटर जाती थी। श्वेता की नौकरानी ने उस वक्त बताया था कि वह डेढ़ घंटे रोज मालिश करवाती थी। इस काम के लिए घर में अलग एक नौकरानी रखी थी। साथ ही गिरोह में शामिल लड़कियों को लग्जरी लाइफ का ऐसा आदी बनाती थी कि कोई भी गिरोह छोड़कर बाहर नहीं जा पाती थी।
श्वेता विजय जैन के घर से बरामद गैजेट्स में सैकड़ों वीडियो और ऑडियो मिले थे, जिसके जरिए वह वसूली करती थी। पुलिस इन सभी चीजों को जांच के लिए हैदराबाद स्थित फॉरेंसिक लैब में भेजा है। अभी उसकी रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद यह भी हो सकता है कि वीडियो में दिख रहे लोगों से भी एसआईटी पूछताछ करे।