scriptPM मोदी की नसीहत के बाद बोले गृहमंत्री- फिल्म ‘पठान’ से आपत्तिजनक दृष्य हटाए गए, अब नहीं होना चाहिए विरोध | Home Minister narottam mishra statement on shahruq khan film pathan | Patrika News
भोपाल

PM मोदी की नसीहत के बाद बोले गृहमंत्री- फिल्म ‘पठान’ से आपत्तिजनक दृष्य हटाए गए, अब नहीं होना चाहिए विरोध

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, फिल्म से आपत्तिजनक चीजें हटा ली गई हैं, अब विरोध नहीं होना चाहिए।

भोपालJan 25, 2023 / 04:13 pm

Faiz

News

PM मोदी की नसीहत के बाद बोले गृहमंत्री- फिल्म ‘पठान’ से आपत्तिजनक दृष्य हटाए गए, अब नहीं होना चाहिए विरोध

अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म ‘पठान’ रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी। हालांकि, बुधवार को मध्य प्रदेश समेत देशभर में पिल्म रिलीज हो गई है। कुछ जगहों पर अब भी कुछ संगठन फिल्म का विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ शाहरुख खान के फैंस के बीच फिल्म की दीवानगी भी नजर आ रही है। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा फिल्म के दृष्यों पर आपत्ति जताने के बाद देशभर में फिल्म का विरोध देखा गया था।

हालांकि, पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई नसीहत के बाद फिल्म को लेकर भाजपा नेताओं के सुर बदल गए हैं। इसी कड़ी में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, फिल्म से आपत्तिजनक चीजें हटा ली गई हैं, अब विरोध नहीं होना चाहिए। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव जयभान सिंह पवैया ने कहा कि आंख बंद करके भी विरोध नहीं होना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें- विरोध के बीच ‘पठान’ फिल्म देखने वालों में दिख रही दीवानगी, सभी शो हुए हाउसफुल


फिल्म का विरोध नहीं होना चाहिए- एमपी गृहमंत्री

पठान फिल्म के सबसे पहले रिलीज ‘बेशर्म रंग’ गाने के कुछ दृष्यों को लेकर सबसे पहले विरोध करते हुए फिल्म मेकर को चेतावनी देने वाले मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोतत्म मिश्रा का भी अब फिल्म को लेकर रिएक्शन सामने आया है। फिल्म रिलीज के बाद उसके विरोध को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, फिल्म का विरोध नहीं होना चाहिए। फिल्म में जो आपत्तिजनक चीजें थी, उसे हटा लिया गया है। अब विरोध किसी भी तरह के से ठीक नहीं है। सेंसर बोर्ड के कहने पर फ़िल्म में सब संशोधन हो गया है। विरोध करने वालों को हम समझाएंगे।

 

यह भी पढ़ें- पुलिस बना रही शादियों का कैलेंडर, जिन रास्तों से गुजरेंगी बारातें, वहां का ट्रैफिक किया जाएगा डायवर्ट


भाजपा के राष्ट्रीय सचिव बोले- आंख बंद करके भी विरोध नहीं होना चाहिए

फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वालों के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव जयभान सिंह पवैया द्वारा भी अहम बात कही गई है। पवैया ने कहा कि, फिल्में दर्शकों के बल पर चलती हैं। समाज के बल पर चलती हैं। समाज में कोई गुस्सा है तो फिल्म बनाने वालों को भी सोचना चाहिए। विरोध के तौर तरीकों पर भी सोचना चाहिए। फिल्ममेकर्स को बहुत संवेदनशील होना चाहिए। ये सोचने का समय है। बॉक्स ऑफिस पर हिट करने के लिए कुछ भी नहीं कर देना चाहिए। आंख बंद करके भी विरोध नहीं होना चाहिए। फिल्म मेकर्स को भी सोचना चाहिए कि जन भावनाओं को आहत करने वाले विषय पर फिल्म ना बनाए। विरोध करने वालों को भी सोचना चाहिए कि केवल विरोध के लिए विरोध ना हो।

 

यह भी पढ़ें- बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिला गुरु का आशीर्वाद, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा- रामकथा ही है राष्ट्र कथा


पीएम मोदी ने दी थी ये नसीहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालही में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक के दूसरे दिन के दौरान बीजेपी कैडर को बड़ा संदेश दिया था। इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने सभी भाजपा नेताओं से कहा था कि ‘किसी को भी फिल्मों जैसे अर्थहीन मसले पर अपनी गैर जरूरी कमेंट करने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही, इसे मामले से जितना बचा जाए उतना ठीक है। इन टिप्पणियों ने पार्टी के विकास के एजेंडे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।’

 

शहर में पठान मूवी दिखाने पर हिन्दू संघटन का विरोध प्रदर्शन – See Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hjyca
//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / PM मोदी की नसीहत के बाद बोले गृहमंत्री- फिल्म ‘पठान’ से आपत्तिजनक दृष्य हटाए गए, अब नहीं होना चाहिए विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो