scriptएमपी के छोटे से जिले में बन रहे कई हेलिपैड, ‘जंगल में मंगल’ मनाने पहुंच रहे वीवीआईपी के लिए खास इंतजाम | helipads are being built in Damoh district for VVIPs coming to the cabinet meeting | Patrika News
भोपाल

एमपी के छोटे से जिले में बन रहे कई हेलिपैड, ‘जंगल में मंगल’ मनाने पहुंच रहे वीवीआईपी के लिए खास इंतजाम

helipads are being built in Damoh मध्यप्रदेश के एक छोटे से इलाके में इन दिनों जबर्दस्त गहमागहमी मची है।

भोपालOct 03, 2024 / 09:16 pm

deepak deewan

helipads are being built in Damoh district for VVIPs coming to the cabinet meeting

helipads are being built in Damoh district for VVIPs coming to the cabinet meeting

मध्यप्रदेश के एक छोटे से इलाके में इन दिनों जबर्दस्त गहमागहमी मची है। यहां एक दो नहीं बल्कि कई हेलिपैड बनाए जा रहे हैं। इलाके के इन हेलिपैडों पर पचासों वीवीआईपी उतरेंगे। ये वीवीआईपी जंगल में मंगल मनाने का संदेश देने के लिए यहां आ रहे हैं। प्रदेश के दमोह जिले के सिंग्रामपुर के पास ये हेलिपैड बनाए जा रहे हैं। यहां 5 अक्टूबर को केबिनेट मीटिंग होनेवाली है जिसमें राज्य सरकार के 50 मंत्री और अफसर शामिल होंगे। इन सभी वीवीआईपी के लिए खास तैयारियां की जा रहीं हैं।
सिंग्रामपुर में एमपी कैबिनेट की बैठक बुलाने का मुख्य उद्देश्य यहां के घने जंगल और रानी दुर्गावती के किले के प्रति लोगों की जाग्रति और रुचि बढ़ाना है। केबिनेट बैठक में आनेवाले मं​त्री और अधिकारियों के लिए जंगली रास्ते को भी सुधारा जा रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अफसर लगातार आ रहे हैं और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें : एरियर पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ब्याज सहित राशि देने का जारी किया आदेश

सिंग्रामपुर में केबिनेट बैठक को देखते हुए 3 हेलिपैड बनाए जा रहे हैं। एक हेलिपैड सिंग्रामपुर में बन रहा है जबकि इससे सटे भैंसाघाट और जबेरा में भी हेलिपैड बन रहे हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव और उनकी कैबिनेट के अलावा वरिष्ठ अफसरों के लिए ये हेलिपैड तैयार किए जा रहे हैं।
दमोह जिले में सिंग्रामपुर ग्राम पंचायत है। जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर स्थित सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती के महल के लिए जाना जाता है। यहां से करीब 4 किमी दूर पहाड़ी पर यह महल बना है। रानी दुर्गावती का पूजा घर भी यहां है। पास में ही विख्यात निदान वाटरफॉल है।
यह भी पढ़ें : एमपी में सस्ते फ्लैट, डूपलेक्स की बहार, 5 हजार रेडी टू पजेशन प्रॉपर्टी के लिए लगी लाइन

कैबिनेट बैठक स्थल के साथ ही वीरांगना रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल, लाड़ली बहना एवं स्व सहायता समूह कार्यक्रम स्थल, वीरांगना रानी दुर्गावती का किला, तालाब, वीरांगना रानी दुर्गावती के देवी पूजन स्थल और निदान कुंड स्थल को संवारा जा रहा है।
इस बैठक में नए मुख्य सचिव अनुराग जैन पहली बार कैबिनेट सचिव के रूप में मौजूद रहेंगे। सिंग्रामपुर की कैबिनेट बैठक के लिए सागर कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र कुमार रावत और आईजी प्रमोद कुमार वर्मा भी सक्रिय हैं। दोनों अधिकारियों ने सभी संभावित स्थलों को जायजा लिया है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के छोटे से जिले में बन रहे कई हेलिपैड, ‘जंगल में मंगल’ मनाने पहुंच रहे वीवीआईपी के लिए खास इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो