scriptप्रदेश में हो रही है भारी बारिश से नदी और डैम हुए फुल, डूबने से हुई युवक की मौत | heavy rains Bhopal river Bhadbhada dam gota khor extracted dead body | Patrika News
भोपाल

प्रदेश में हो रही है भारी बारिश से नदी और डैम हुए फुल, डूबने से हुई युवक की मौत

भोपाल के भदभदा डैम में युवक डूबानिगम गोता खोर टीम ने शव को निकाला

भोपालSep 26, 2019 / 06:31 pm

Amit Mishra

प्रदेश में हो रही है भारी बारिश से नदी और डैम हुए फुल, डूबने से हुई युवक की मौत

प्रदेश में हो रही है भारी बारिश से नदी और डैम हुए फुल, डूबने से हुई युवक की मौत

भोपाल। प्रदेश में भारी बारिश का दौर अभी भी जारी है। भारी बारिश के कारण प्रदेश की नदियां और डैम पूरे लबालब भरे है। कई बार डैम में औसत से अधिक पानी आ जाने के कारण डैम के गेट भी खोलने पड़े। ऐसे में लोगों को पानी आदि के पास जाने से पहले सर्तक रहना चाहिए, जिससे किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो। गुरूवार को राजधानी भोपाल के भदभदा डैम मेें एक युवक की डूबने से मौत हो गई। निगम गोताखोर की टीम ने शव को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला। युवक का नाम और पता अभी नहीें पता चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

राजधानी भोपाल में गणेश विसर्जन करने गए 11 लोगों की मौत हो गई थी। घटना भोपाल के पुलिस मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर छोटे तालाब स्थित खटलापुरा मंदिर घाट पर हुई थी। हादसा घाट पर नाव पटलने से हुआ था। नाव में सवार 11 लोगों की मौत हो गई थी।

MUST READ : 12 लोगों की मौत का मंजर वीडियो में हुआ कैद, नहीं मिला डूबते लोगों को तिनके का सहारा

इस कारण हुआ था हादसा
नाव में क्षमता से अधिक लोग बैठने से नाव बीच तालाब में ही पलट गई। सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच कर डूबे लोगों को निकलने का प्रयास किए ,लेकिन सिर्फ 6 लोगों को बचाया जा सका था।

 

हेलमेट चेकिंग के दौरान हुआ गम्भीर हादसा
उधर चेकपोस्ट की ड्यूटी पर सवार एएसआई को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बाइक भगाने का प्रयास किया,लेकिन बाइक सवार का पुलिसकमियों ने पीछाकर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक का पुलिस ने 6 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा। मामला खजुरी थाना क्षेत्र का हैं। पुलिस के द्वारा वाहनों की चेकिंग के लिए यहां पर चेकपोस्ट बनाया गया है। चेकपोस्ट पर एएसआई रामाश्रय यादव चेकिंग कर रहे थे तभी एक बाइक सवार ने एएसआई रामाश्रय यादव को टक्कर मार दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एएसआई को पुलिस ने 108 की सहायता से गम्भीर हालत में अस्पताल पहुंचाया।

Hindi News / Bhopal / प्रदेश में हो रही है भारी बारिश से नदी और डैम हुए फुल, डूबने से हुई युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो