Heavy Rain Warning: प्रभावी चक्रवात ने बदली दिशा, 22 जिलों में बारिश का अलर्ट
Heavy Rain Warning: मौसम विभाग के मुताबिक टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, सागर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Heavy Rain Warning: भोपाल में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर कम हो गया है। इस समय कोई बड़ा सिस्टम एक्टिव नहीं है, लेकिन नमी अधिक है और आद्र्रता लगातार 90 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है। ऐसे में शहर में बादल बन रहे है, साथ ही हल्की से मध्यम बौछारे पड़ रही है। अगले तीन चार दिन मौसम इसी तरह रहने की संभावना है।
बीत दिन भोपाल में मौसम का मिजाज इसी तरह रहा। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और मौसम सुहाना रहा। दोपहर बाद शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बौछारे भी पड़ती रही। इस दौरान सुबह से शाम तक महज 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 29.4 और न्यूनतम 23.4 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार के मुकाबले तापमान में खास अंतर नहीं आया है।
मध्यप्रदेश में लगातार मौसम में हो रहे बदलाव के पीछे दक्षिणी झारखंड पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बताया जा रहा है। दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में भी एक प्रभावी चक्रवात मौजूद है।
वहीं, मानसून द्रोणिका बीकानेर, शिवपुरी, सीधी, डाल्टनगंज, दीघा से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके अतिरिक्त दक्षिणी गुजरात से लेकर केरल तक अपतटीय द्रोणिका भी बनी हुई है। इन परिस्थितियों के चलते ही मौसम करवट ले रहा है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मताबिक 22 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है, उनमें निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, सागर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, मऊगंज और सतना शामिल हैं।
शहर की खबरें:
Hindi News / Bhopal / Heavy Rain Warning: प्रभावी चक्रवात ने बदली दिशा, 22 जिलों में बारिश का अलर्ट