जबलपुर में मुंबई आने-जाने वाली तीन ट्रेनों को रद्द ( trains canceled ) कर दिया। मुंबई से जबलपुर आने वाली उड़ान भी देरी से पहुंची। मौसम विभाग ( weather department ) ने बुधवार को पूर्वी मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) व गुरुवार को पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी बारिश ( Rain ) का रेड अलर्ट जारी किया है।
बड़वानी और धार में अचानक बढ़ा नर्मदा नदी का जलस्तर, कोटेश्वर तीर्थ के घाट डूबे
बड़वानी: सरदार सरोवर बांध के डूब क्षेत्र में शामिल कुकरा राजघाट में नर्मदा नदी का जलस्तर 127 मीटर तक पहुंच गया। जलस्तर ने राजघाट पुल की रपट को छू लिया।
धार: नर्मदा का जलस्तर बढऩे से प्रशासन ने निसरपुर पुल के दोनों ओर बेरिकेड्स लगाकर मार्ग बंद कर दिया। जलस्तर बढऩे से कोटेश्वर तीर्थ के घाट डूब गए।
छतरपुर: बीती रात से हो रही बारिश से हरपालपुर-छतरपुर मार्ग पर फोरलेन निर्माण का डायवर्सन बह गया। यातायात बंद रहा।
टीकमगढ़: बारिश से सरकारी कार्यालयों व रहवासी क्षेत्रों में पानी भर गया। लोग दिनभर परेशान रहे।
बैतूल: जिले में रिमझिम बारिश और पहाड़ी नदियों से धार नदी के रपटे पर पानी आने से हाइवे दो घंटे बंद रहा। बारिश से सतपुड़ा जलाशय का जलस्तर 1430.80 फीट पर पहुंच गया। नतीजतन इसके पांच गेट खोल दिए गए।
यहां आज रेड अलर्ट ( Red Alert )
बुधवार को छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना, सीधी, टीकमगढ़़, उमरिया में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, अवसाद के प्रभाव से दो से तीन दिन में जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर व उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
इंदौर : भूजल पर हाईकोर्ट में याचिका, सरकार को नोटिस
भूजल को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में एक बार फिर याचिका दायर की गई है। मंगलवार को जस्टिस एससी शर्मा और शैलेंद्र शुक्ला की युगल पीठ में याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने मुख्य सचिव, जलसंसाधन विभाग के प्रमुख सचिव, कलेक्टर इंदौर और नगर निगम कमिश्नर को नोटिस जारी जवाब-तलब किया है। कोर्ट ने पूछा कि भूजल संरक्षण को लेकर सरकार क्या प्रयास कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने जो गाइड लाइन बनाई है, उसका पालन किया जा रहा है या नहीं। एडवोकेट मनीष विजयवर्गीय के माध्यम से भव्यांश शर्मा ने याचिका दायर की है।