पीसी शर्मा ने क्या कहा
प्रदेश के कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कमलनाथ के कारण बारिश नहीं हो रही है। लेकिन कमलनाथ के शुभ पैर मध्यप्रदेश में पड़े हैं जिस कारण से प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। इस अच्छी बारिश से किसान भी खुश हैं और आने वाले समय में पीने के लिए पानी की भी समस्या भी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में किसान, युवा और उद्योगपति सभी खुश होंगे। 2016 के बाद प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है।
क्या कहा था शिवराज ने
शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है। बारिश नहीं हो रही है। बता दें कि शुरुआत में मध्यप्रदेश में बारिश कम हुई थी। लेकिन उसके बाद प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त- व्यस्त है।
शिवराज ने लोगों से की अपील
भारी बारिश पर शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है। शिवराज ने कहा- मित्रों, भारी बारिश के चलते प्रदेश में अनेक स्थानों पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। सभी से निवेदन है कि सतर्क और सुरक्षित रहें, प्रशासन को आप तक मदद पहुंचाने में सहयोग करें। युवा साथी बच्चों, महिलाओं व वृद्धजनों के साथ ही पशुओं की भी देखभाल करें और सभी की यथासंभव मदद करें।