मौसम विभाग के अनुसार, सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी की वजह से बारिश का सिस्टम एक्टिव हुआ है। इसकी वजह से अगले दो दिन प्रदेश के बड़े इलाके में बारिश का दौर चलेगा। इस सिस्टम का ज्यादा असर मालवा-निमाड़ क्षेत्र में ज्यादा रहेगा। हालांकि दो दिन बाद सिस्टम कमजोर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- ‘भाजपा के सदस्य बनों, वरना छाती पर गोली खाओ’, आखिर दिग्विजय सिंह ने क्यों कही ऐसी बात इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 28 सितंबर को शिवपुरी, गुना, निवाड़ी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। वहीं, अनूपपुर, डिंडौरी और बालाघाट में धूप खिली रहने का अनुमान जताया है।
यह भी पढ़ें- एमपी में दुर्गा पंडालों को लेकर खास गाइडलाइन जारी, आदेश नहीं माना तो आयोजक पर होगी FIR कहां कितनी बारिश?
इस साल प्रदेश के मंडला जिले में सबसे ज्यादा 1524 मि.मी बारिश दर्ज की गई है। सिवनी में 1440.18 मिमी और श्योपुर में 1320.8 मिमी बारिश हुई है। भोपाल में 1275.842, इंदौर 801.116, जबलपुर 1151.382, ग्वालियर 1137.92 और उज्जैन में 775.716 मिमी बारिश हुई है। सागर, निवाड़ी, डिंडौरी, सीधी और छिंदवाड़ा ऐसे जिले हैं, जहां 1270 मिमी से ज्यादा पानी बरसा है।